Skip to main content

उपचुनाव में सभी 11 सीटें बहुजन समाज पार्टी जीतेगी : शिंदे

 सरधना (मेरठ) उत्तर के उपचुनाव में सभी 11सीटों को बहुजन समाज पार्टी जीतेगी।  यह कहना है मुजफ्फरनगर लोकसभा के पूर्व प्रभारी और मुस्लिम भाईचारा कमेटी के बहुजन समाज पार्टी के नेता योगेंद्र सिंह शिंदे का


उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में बेरोजगारों पर जिस तरह से लाठी चार्ज किए जा रहे हैं उससे नौजवानों में गुस्सा है। आवारा पशु किसानों की फसल खा रहे हैं ,जिससे किसान दुखी हैं। बिजली उत्तर प्रदेश में सबसे महंगी थी आज 12/ प्रतिशत बढ़ जाने के बाद उत्तर प्रदेश के उपभोक्ताओं पर एक और बोझ उत्तर प्रदेश की सरकार ने डाल दिया है ।उत्तर प्रदेश के उपभोक्ता त्रसत हैं ।श्री शिंदे ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश की जनता बहन कुमारी मायावती के शासन को याद कर रही है। उत्तर प्रदेश में बहन कुमारी मायावती के शासनकाल में भर्ती की गई ,बेरोजगारों को रोजगार दिया गया ,छात्रों को छात्रवृत्ति और विधवाओं को पेंशन दी गई । आज सारे लोग तरसते हैं। उपचुनाव का रिजल्ट योगी सरकार को साफ बता देगा। योगी सरकार जनहित नहीं बल्कि जनहित विरोधी सरकार है । सरकार में भ्रष्टाचार आम है ,सरकार लव जिहाद और सांप्रदायिक मुद्दों से राजनीति कर रही है। जबकि उत्तर प्रदेश की पुलिस बेलगाम हो चुकी है। जो  जनता पर जुल्म कर रही है । कहीं फर्जी एनकाउंटर किए जा रहे हैं ,कही  लोगों को सताया जा रहा है ।चालान के नाम पर जिस तरह से 10 गुना तक चालान किए गए हैं ।यह जनहित में नहीं है। इन सब मुद्दों से जनता इतनी दुखी हो चुकी है उपचुनाव में बहुजन समाज पार्टी को जिताने का काम करेगी।


Popular posts from this blog

भारतीय संस्कृति और सभ्यता को मुस्लिमों से नहीं ऊंच-नीच करने वाले षड्यंत्रकारियों से खतरा-गादरे

मेरठ:-भारतीय संस्कृति और सभ्यता को मुस्लिमों से नहीं ऊंच-नीच करने वाले षड्यंत्रकारियों से खतरा। Raju Gadre राजुद्दीन गादरे सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता ने भारतीयों में पनप रही द्वेषपूर्ण व्यवहार आपसी सौहार्द पर अफसोस जाहिर किया और अपने वक्तव्य में कहा कि देश की जनता को गुमराह कर देश की जीडीपी खत्म कर दी गई रोजगार खत्म कर दिये  महंगाई बढ़ा दी शिक्षा से दूर कर पाखंडवाद अंधविश्वास बढ़ाया जा रहा है। षड्यंत्रकारियो की क्रोनोलोजी को समझें कि हिंदुत्व शब्द का सम्बन्ध हिन्दू धर्म या हिन्दुओं से नहीं है। लेकिन षड्यंत्रकारी बदमाशी करते हैं। जैसे ही आप हिंदुत्व की राजनीति की पोल खोलना शुरू करते हैं यह लोग हल्ला मचाने लगते हैं कि तुम्हें सारी बुराइयां हिन्दुओं में दिखाई देती हैं? तुममें दम है तो मुसलमानों के खिलाफ़ लिख कर दिखाओ ! जबकि यह शोर बिलकुल फर्ज़ी है। जो हिंदुत्व की राजनीति को समझ रहा है, दूसरों को उसके बारे में समझा रहा है, वह हिन्दुओं का विरोध बिलकुल नहीं कर रहा है ना ही वह यह कह रहा है कि हिन्दू खराब होते है और मुसलमान ईसाई सिक्ख बौद्ध अच्छे होते हैं! हिंदुत्व एक राजनैतिक शब्द है ! हिं

समाजवादी पार्टी द्वारा एक बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन

 महेश्वरी देवी की रिपोर्ट  खबर बहेड़ी से  है, आज दिनांक 31 मार्च 2024 को समाजवादी पार्टी द्वारा एक बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन मधुर मिलन बारात घर बहेड़ी में संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि लोकसभा पीलीभीत प्रत्याशी  भगवत सरन गंगवार   रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश महासचिव स्टार प्रचारक विधायक (पूर्व मंत्री )  अताउर रहमान  ने की , कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए  अता उर रहमान  ने कहा की प्रदेश में महंगाई बेरोजगारी चरम पर है और किसान बेतहाशा परेशान है उनके गन्ने का भुगतान समय पर न होने के कारण आत्महत्या करने को मजबूर हैं। उन्होंने मुस्लिम भाइयों को संबोधित करते हुए कहा की सभी लोग एकजुट होकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार को हटाकर एक सुशासन वाली सरकार (इंडिया गठबंधन की सरकार) बनाने का काम करें और भगवत सरन गंगवार को बहेड़ी विधानसभा से भारी मतों से जिताकर माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के हाथों को मजबूत करें | रहमान जी ने अपने सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी से कहा कि वह ज्यादा से ज्यादा इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को वोट डलवाने का काम करें और यहां से भगवत सरन गंगवार को भ

भगवत सरन ने किया तूफानी दौरा

 Report By :Anita Devi  बहेड़ी/ शनिवार को पीलीभीत बहेड़ी लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन  के प्रत्यासी भगवत सरन गंगवार के समर्थन में सपा के प्रदेश महासचिव  स्टार प्रचारक  विधायक (पूर्व मंत्री) अताउर रहमान जी ने लाभ लस्कर के साथ तूफानी दौरा किया मिली जानकारी के अनुसार बहेड़ी के गांव मानपुर, बंजरिया, नारायन नगला, बंजरिया में लगातार तीन सभाएं की इन सभाओं में आसपास के लगभग दो दर्जन गांवों के लोगों ने भाग लिया और भगवत सरन गंगवार का फूलों की मालाएं पहनाकर स्वागत किया इस अवसर पर लोगों का यही कहना था कि सपा सरकार में मजदूर किसान और जवान बहुत खुश था वह ऐसे गांव मे छुट्टा जानवर फसल नहीं खाते थे मजदूर को महंगाई न बढ़ने से भरपूर काम मिलता था और सरहद पर देश की रक्षा करने वाले जवान को नौकरी के साथ सुख सुविधा दी जाती थी आज एनडीए सरकार ने सैनिकों की भर्ती में अग्नि वीर योजना चला कर उनके साथ धोखा किया है सरकार कहती है हमने निशुल्क गैस सिलेंडर उपलब्ध कराए हैं परंतु दुख की बात यह है कि जिन्हें गैस सिलेंडर मिले हैं उनके पास इतने पैसे नहीं होते हैं जो उन्हें भर सके गरीबों की रसोई में खाना इतना महंगा हो च