सरधना मेरठ अग्रकुल शिरोमणि महाराज अग्रसेन जी की 5143 वी जयंती के पावन पर्व पर वैश्य समाज के गणमान्य लोग महाराजा अग्रसेन पार्क पर इकट्ठा हुए। अग्रकुल शिरोमणि महाराजा अग्रसेन जी द्वार का निर्माण कार्य रोके जाने के कारण गत वर्षो की भांति इस बार भी महाराजा अग्रसेन पार्क पर कोई भी प्रोग्राम नहीं हुआ। सभी कार्यक्रमों का बहिष्कार करते हुए काली पट्टी बांधकर विरोध जताया और उनकी प्रतिमा के चरणों में फूल अर्पित किए । इस अवसर पर अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता ,अंबुज प्रकाश ,सुशील गुप्ता ,राजेंद्र बंसल ,आशीष गुप्ता ,उत्तम गुप्ता, पवन बंसल, मोहित जिंदल, नवीन बंसल ,अंकुर गर्ग ,मुकेश मित्तल ,राम किशोर गर्ग, नितिन गर्ग, जिंदल विश्नोई ,मंशाराम गुप्ता, लक्ष्मण अग्रवाल ,बिरला गर्ग ,अश्वनी गुप्ता ,आदि उपस्थित रहे।
आज ईद उल फ़ितर के मौके पर ग्राम कुलिंजन स्थित ईद गाह पर ईद के नमाज़ अदा की गई,इस मौके पर क़ारी मेहताब खाँन साहब ने ईद के पवित्र त्यौहार पर प्रकाश डाला व देश के अमन ओ अमान और एक दूसरे के साथ प्यार बाँटने का संदेश देते हुए,सभी को ईद की मुबारकबाद दी, ईद के नमाज़ क़ारी, रहीम साहब, पेश इमाम जामा मस्जिद कुलिंजन ने पढ़वाई व इस के साथ ही ख़सूसी दुआ करवाई, जय हिंद सोशल वेलफ़ेयर सोसायटी के अध्यक्ष मुशाम खाँन ने आये हुए सभी नमाज़ियों की ईद की मुबारकबाद पेश की इस मौके पर मास्टर मईन उद्दीन खाँन, हाजी अरशद खाँन ,हाजी एहतेशाम,हाजी अतहर व हाजी अज़हर,हाफिज़ असग़र, सभी का इस्तकबाल करा।