सरधना मेरठ अग्रकुल शिरोमणि महाराज अग्रसेन जी की 5143 वी जयंती के पावन पर्व पर वैश्य समाज के गणमान्य लोग महाराजा अग्रसेन पार्क पर इकट्ठा हुए। अग्रकुल शिरोमणि महाराजा अग्रसेन जी द्वार का निर्माण कार्य रोके जाने के कारण गत वर्षो की भांति इस बार भी महाराजा अग्रसेन पार्क पर कोई भी प्रोग्राम नहीं हुआ। सभी कार्यक्रमों का बहिष्कार करते हुए काली पट्टी बांधकर विरोध जताया और उनकी प्रतिमा के चरणों में फूल अर्पित किए । इस अवसर पर अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता ,अंबुज प्रकाश ,सुशील गुप्ता ,राजेंद्र बंसल ,आशीष गुप्ता ,उत्तम गुप्ता, पवन बंसल, मोहित जिंदल, नवीन बंसल ,अंकुर गर्ग ,मुकेश मित्तल ,राम किशोर गर्ग, नितिन गर्ग, जिंदल विश्नोई ,मंशाराम गुप्ता, लक्ष्मण अग्रवाल ,बिरला गर्ग ,अश्वनी गुप्ता ,आदि उपस्थित रहे।
मेरठ:-भारतीय संस्कृति और सभ्यता को मुस्लिमों से नहीं ऊंच-नीच करने वाले षड्यंत्रकारियों से खतरा। Raju Gadre राजुद्दीन गादरे सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता ने भारतीयों में पनप रही द्वेषपूर्ण व्यवहार आपसी सौहार्द पर अफसोस जाहिर किया और अपने वक्तव्य में कहा कि देश की जनता को गुमराह कर देश की जीडीपी खत्म कर दी गई रोजगार खत्म कर दिये महंगाई बढ़ा दी शिक्षा से दूर कर पाखंडवाद अंधविश्वास बढ़ाया जा रहा है। षड्यंत्रकारियो की क्रोनोलोजी को समझें कि हिंदुत्व शब्द का सम्बन्ध हिन्दू धर्म या हिन्दुओं से नहीं है। लेकिन षड्यंत्रकारी बदमाशी करते हैं। जैसे ही आप हिंदुत्व की राजनीति की पोल खोलना शुरू करते हैं यह लोग हल्ला मचाने लगते हैं कि तुम्हें सारी बुराइयां हिन्दुओं में दिखाई देती हैं? तुममें दम है तो मुसलमानों के खिलाफ़ लिख कर दिखाओ ! जबकि यह शोर बिलकुल फर्ज़ी है। जो हिंदुत्व की राजनीति को समझ रहा है, दूसरों को उसके बारे में समझा रहा है, वह हिन्दुओं का विरोध बिलकुल नहीं कर रहा है ना ही वह यह कह रहा है कि हिन्दू खराब होते है और मुसलमान ईसाई सिक्ख बौद्ध अच्छे होते हैं! हिंदुत्व एक राजनैतिक शब्द है !...