सरधना (मेरठ )पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल द्वारा एक ज्ञापन जिला अधिकारी महोदय मेरठ को दिया गया जिसमें नगर की विभिन्न समस्याओं आधार कार्ड ,आए दिन लगने वाले जाम से मुक्ति,नगर पालिका द्वारा अवैध तरीके से जलकर वसूलना ,गंग नहर पर टूटे पड़े हाइट गेज को ठीक कराना, सरधना को पर्यटन स्थल घोषित करना, व्यापारियों की सुरक्षा दृष्टिगत नगर के चौराहों पर कैमरे लगाना एवं लोगों के ड्राइविंग बनवाने के लिए सरधना नगर में कैंप लगवाना ,
सरधना नगर में कैंप लगवाना क्योंकि क्षेत्र में नगर और देहात के हजारों युवकों के ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बने हैं । पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल का कहना है कि सरधना नगर आज भी बहुत पिछड़ा हुआ है और इसको विकास के मानचित्र पर लाने के लिए जो भी कोशिश होगी हमारा मंडल कोशिश करता रहेगा । मेरठ के जिलाधिकारी को ज्ञापन देने के बाद व्यापारी ने क्षेत्रवासियों को आश्वस्त किया कि शीघ्र ही उनकी मांगे मान ली जाएंगी ऐसा डीएम साहब के आचरण से लगता है। मांगों को लेकर जिलाधिकारी महोदय ने उक्त मांग को शीघ्र पूरा कराने का आश्वासन दिया।
*बहुजन मुक्ति पार्टी की राष्ट्रीय स्तर जनरल बॉडी बैठक मे बड़े स्तर पर फेरबदल प्रवेंद्र प्रताप राष्ट्रीय महासचिव आदि को 6 साल के लिए निष्कासित*
*(31 प्रदेश स्तरीय कमेटी भंग नये सिरे से 3 महिने मे होगा गठन)* नई दिल्ली:-बहुजन मुक्ति पार्टी राष्ट्रीय जनरल बॉडी की मीटिंग गड़वाल भवन पंचकुइया रोड़ नई दिल्ली में संपन्न हुई। बहुजन मुक्ति पार्टी मीटिंग की अध्यक्षता मा०वी०एल० मातंग साहब राष्ट्रीय अध्यक्ष बहुजन मुक्ति पार्टी ने की और संचालन राष्ट्रीय महासचिव माननीय बालासाहेब पाटिल ने किया। बहुजन मुक्ति पार्टी की जनरल ढांचे की बुलाई मीटिंग में पुरानी बॉडी में फेर बदल किया गया। मा वी एल मातंग ने स्वयं एलान किया की खुद स्वेच्छा से बहुजन मुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहे हैं राजनीती से सन्यास और राष्ट्रीय स्तर पर बामसेफ प्रचारक का कार्य करते रहेंगे। राष्ट्रीय स्तर की जर्नल बॉडी की बैठक मे सर्व सम्मत्ती से राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष जे एस कश्यप को राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर चुना गया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के लिए मा वैकटेस लांमबाड़ा, मा हिरजीभाई सम्राट, डी राम देसाई, राष्ट्रीय महासचिव के पद पर मा बालासाहब मिसाल पाटिल, मा डॉ एस अकमल, माननीय एडवोकेट आयुष्मति सुमिता पाटिल, माननीय एडवोकेट नरेश कुमार,