चीन की स्मार्टफोन निर्माता वनप्लस डिजिटल भुगतान के साथ साथ 5जी आधारित फोन पर ध्यान केंद्रित करेगी। कंपनी भारत में अपनी उपस्थिति मजबूत बनाने की संभावना तलाश रही है। हालांकि कंपनी भारत से बाहर निर्मित 5जी फोन का निर्यात अपने कुछ वैश्विक बाजारों में पहले से ही कर रही है, लेकिन अब वह अगले साल भारत में मोबाइल भुगतान प्रणाली शुरू करने की तैयारी कर रही है।
भारत में वनप्लस के महा प्रबंधक विकास अग्रवाल ने कहा, 'अगले साल भुगतान के साथ साथ 5जी फोन पर हमारा खास जोर रहेगा। हम अमेरिका, यूरोप और चीन में 5जी फोन पहले ही पेश कर चुके हैं और अब भारत में भी इसे जल्द पेश किया जाएगा।' भारत में प्रीमियम स्मार्टफोन श्रेणी में अच्छी बाजार भागीदारी रखने वाली वनप्लस वर्ष 2020 के शुरू में 'वनप्लस पे' शुरू करने की तैयारी कर रही है।
वनप्लस टीवी की तरह कंपनी की भुगतान सेवा शुरू में सिर्फ भारत में पेश की जा सकती है। इससे वनप्लस को पेमेंट ऐप की सेवा मुहैया करा रहीं गूगल, पेटीएम और व्हाट्सऐप से मुकाबला करने में मदद मिलेगी। लेकिन ऐप व्यवसाय के विपरीत, वनप्लस पे में ज्यादा सुविधाएं मुहैया कराए जाने की संभावना है, क्योंकि वह अपने स्वयं के हार्डवेयर से संपन्न है। अग्रवाल ने कहा कि भुगतान की सुविधा एनएफसी से जुड़ी होगी, जिससे पीओएस (पॉइंट ऑफ सेल) डिवाइस के नए वर्सन पर वन-टेप पेमेंट में मदद मिलेगी। मोबाइल डिवाइस के साथ आसान समेकन को देखते हुए, वनप्लस इसे डिजिटल और ऑफलाइन सेवाओं के लिए भी भुगतान के पसंदीदा विकल्प के तौर पर बढ़ावा देगी।
पेमेंट ऐप की पेशकश में वनप्लस भुगतान सेवाएं शुरू कर चुकीं सैमसंग, ऐपल और श्याओमी के नक्शे-कदम पर अमल करेगी। हालांकि ये कंपनियां यूपीआई-आधारित ऐप की लोकप्रियता का सामना करने में सक्षम नहीं रही हैं। देश में दो साल पहले फोन एसेंबलिंग शुरू करने वाली वनप्लस भारत और अन्य बाजारों के लिए 5जी-आधारित फोन तैयार कर रही है। भारत में अभी 5जी कनेक्टिविटी नहीं है, जिसे देखते हुए वनप्लस अपने 5जी-आधारित फोन अमेरिका, चीन और यूरोप के कुछ बाजारों में निर्यात कर रही है।