पाकिस्तान ने दस साल बाद घरेलू सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में वापसी का जश्न मनाते हुए दूसरे क्रिकेट टेस्ट में श्रीलंका को २६३ रन से हराकर सीरीज १-० से जीत ली। पाकिस्तान को पांचवें और आखिरी दिन श्रीलंका के आखिरी तीन विकेट लेकर मैच जीतने के लिए १४ मिनट और १६ गेंद लगीं। श्रीलंका की टीम दूसरी पारी में २१२ रन पर आउट हो गई। पाकिस्तान ने रविवार को श्रीलंका के सामने जीत के लिए ४७६ रन का लक्ष्य रखा था। सुबह उसने सात विकेट पर २१२ रन से आगे खेलना शुरू किया। नसीम शाह ने पांच विकेट लिए जो १६ बरस ३०७ दिन की उम्र में यह कारनाम करने वाले दूसरे सबसे युवा गेंदबाज बने। पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर नसीम उल गनी के टेस्ट क्रिकेट में पांच विकेट लेने वाले सबसे युवा गेंदबाज हैं। उन्होंने वेस्ट इंडीज के खिलाफ जॉर्जटाउन में १६ वर्ष ३०३ दिन की उम्र में यह कमाल किया था। नसीम उस समय सिर्फ छह वर्ष के थे जब लाहौर में श्रीलंका टीम की बस पर आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बंद हो गया था। पाकिस्तान ने अपने सारे घरेलू मैच यूएई में खेले। रावलपिंडी में वर्षाबाधित पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ८० अंकों के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गया।
*बहुजन मुक्ति पार्टी की राष्ट्रीय स्तर जनरल बॉडी बैठक मे बड़े स्तर पर फेरबदल प्रवेंद्र प्रताप राष्ट्रीय महासचिव आदि को 6 साल के लिए निष्कासित*
*(31 प्रदेश स्तरीय कमेटी भंग नये सिरे से 3 महिने मे होगा गठन)* नई दिल्ली:-बहुजन मुक्ति पार्टी राष्ट्रीय जनरल बॉडी की मीटिंग गड़वाल भवन पंचकुइया रोड़ नई दिल्ली में संपन्न हुई। बहुजन मुक्ति पार्टी मीटिंग की अध्यक्षता मा०वी०एल० मातंग साहब राष्ट्रीय अध्यक्ष बहुजन मुक्ति पार्टी ने की और संचालन राष्ट्रीय महासचिव माननीय बालासाहेब पाटिल ने किया। बहुजन मुक्ति पार्टी की जनरल ढांचे की बुलाई मीटिंग में पुरानी बॉडी में फेर बदल किया गया। मा वी एल मातंग ने स्वयं एलान किया की खुद स्वेच्छा से बहुजन मुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहे हैं राजनीती से सन्यास और राष्ट्रीय स्तर पर बामसेफ प्रचारक का कार्य करते रहेंगे। राष्ट्रीय स्तर की जर्नल बॉडी की बैठक मे सर्व सम्मत्ती से राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष जे एस कश्यप को राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर चुना गया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के लिए मा वैकटेस लांमबाड़ा, मा हिरजीभाई सम्राट, डी राम देसाई, राष्ट्रीय महासचिव के पद पर मा बालासाहब मिसाल पाटिल, मा डॉ एस अकमल, माननीय एडवोकेट आयुष्मति सुमिता पाटिल, माननीय एडवोकेट नरेश कुमार,