उत्तर प्रदेश बलात्कार की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं हमारे समाज की मानसिक विकृति के फल स्वरुप इस तरह की घटनाएं रुक नहीं रही है। मऊ जिले में छह युवकों ने एक नाबालिग छात्रा के साथ कथित रूप से रेप कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि थाना मधुबन के एक गांव की कक्षा 10 की छात्रा सुबह घर से स्कूल के लिए निकली लेकिन देर शाम तक वापस घर नहीं आई। काफी देर बीत जाने के बाद उनके परिवार वालों ने तलाशी करना शरू कर दी। ठीक उसी रात करीब 10 बजे किसी ने फोन कर बताया कि एक छात्रा के साथ गांव के छह युवकों ने मिलकर गैंगरेप कर खेत में छोड़कर चला गया। जानकारी के तहत परिजन घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा छात्रा बेहोश पड़ी थी। छात्रा को कुछ देर बाद होश आने पर पूरी घटना की आपबीती अपने परिवार वालों को सुनायी। परिजनों ने घटना के तहत छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं और पॉक्सो अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। मुख्य आरोपी सहित दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पूरे घटना की गंभीरतापूर्वक से जांच की जा रही है। बाकी फरार आरोपियों को जल्द ही हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी।
पीलीभीत के थाना अमरिया में आज दिनांक 05.09.2022 को थाना अमरिया जनपद पीलीभीत पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु जनपद पीलीभीत के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पीलीभीत व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय जनपद पीलीभीत के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध जनपद में मादक पदार्थ व जहरीली शराब की तस्करी व रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना अमरिया पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगणों 1.महेश कुमार गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत व 2.रवि गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत को उनके घर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से मादक पदार्थ 31 किलोग्राम ( डोडा पोस्ता व डोडा चूरा ) बरामद हुआ गिरफ्तार किए गये अभियुक्तगणों से गहनता से पूछताछ के दौरान उन्होनों बरामद मादक पदार्थों को अभियुक्त प्रमोद गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली व अभियुक्त विनोद कुमार गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली से खरीद कर लाना बताया इस पूछताछ के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त प्रमोद