Skip to main content

200 बीजेपी विधायक नाराज है योगी से :अखिलेश यादव

लखनऊ: यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जल्द ही साइकल यात्रा करते दिखेंगे. इस दौरान वह उन विकास कार्यों को देखने जाएंगे, जो उन्होंने मुख्यमंत्री रहते शुरू कराए थे. दिप्रिंट से बातचीत में अखिलेश ने सीएम योगी पर तमाम आरोप लगाते हुए कहा कि लगभग 200 बीजेपी विधायक योगी से नाराज़ हैं. वे विधानसभा में धरने पर भी बैठे, जिसके बाद जनता का ध्यान भटकाने के लिए मुख्यमंत्री के इशारे पर सीएए प्रोटेस्ट के दौरान हिंसा फैला दी गई. अखिलेश के साथ बातचीत के प्रमुख अंश-:


'सीएए अल्पसंख्यकों के खिलाफ है'


अखिलेश ने नागरिकता संशोधन बिल को अल्पसंख्यकों के खिलाफ बताते हुए कहा कि बीजेपी संविधान द्वारा दिए गए बराबरी के दर्जे के खिलाफ साजिश कर रही है. बीजेपी समाज को तोड़कर राजनीति करने में यकीन करती है. बांटना इनका काम है, जो भी फैसले इन्होंने लिए हैं वो देश की बड़ी आबादी के खिलाफ लिए हैं. अब जो ये तमाम नई चीजें लेकर आ रहे हैं (सीएए, एनआरसी,एनपीआर) ये गरीबों के खिलाफ है, अल्पसंख्यकों के खिलाफ है, खासतौर पर मुस्लिमों के खिलाफ है.


'लाखों लोग कहां से लाएंगे डाॅक्यूमेंट'


अखिलेश के मुताबिक, केवल यूपी ही नहीं सीएए के खिलाफ तो पूरे देशभर में प्रदर्शन हुए. चाहे नाॅर्थ-ईस्ट हो या पश्चिम या दक्षिण के राज्य हों, हर जगह इसका विरोध हुआ है. पंजाब, हरियाणा, बंगाल, कर्नाटक, गुजरात, केरल तक में प्रदर्शन हुए. देश के असली मुद्दों को छुपाने के लिए ये ध्यान भटकाने वाले मुद्दे लेकर आ रहे हैं, रही बात एनआरसी और एनपीआर की तो गांव में पैदा होने वाले हजारों लोगों पर डाॅक्यूमेंट्स नहीं है, वो बेचारे क्या बोलेंगे. कहां से लाएंगे डाॅक्यूमेंट. क्या वो भारतीय नहीं हैं. बार-बार सबूत क्यों मांग रही है सरकार.


 

'सीएम ने अपनी नाकामी छुपाने के लिए करवाई हिंसा'


अखिलेश की मानें तो सीएए के खिलाफ सपा का जो विरोध प्रदर्शन लखनऊ में हुआ, वो बेहद शांतिपूर्ण था. जो माहौल बिगड़ा है वो मुख्यमंत्री के इशारे पर बिगाड़ा गया है. लगभग 200 बीजेपी विधायक इनके खिलाफ धरने पर बैठ गए थे. अपनी ही सरकार के खिलाफ विधानसभा में धरने पर बैठे, मामले से ध्यान भटकाने के लिए मुख्यमंत्री के इशारे पर हिंसा भड़काई गई. अखिलेश का कहना है कि किसी चुने हुए मुख्यमंत्री के मुंह से 'बदला लिया जाएगा' जैसे शब्द सुने हैं कहीं, कभी नहीं सुने होंगे. अखिलेश बोले योगी एक बार 'ठोंक दो' शब्द का भी इस्तेमाल कर चुके हैं. क्या ये मुख्यमंत्री की भाषा होनी चाहिए.


'बिना दोष साबित हुए भेजे जा रहे नोटिस


यूपी में उपद्रव फैलाने वालों के यहां वसूली के नोटिस सरकार की ओर से भेजे जा रहे हैं. इस पर अखिलेश बोले,  'आपको याद होगा बुलंदशहर हिंसा के दौरान एक इंस्पेक्टर की जान चली गई थी. उस हिंसा में सरकारी प्राॅपर्टी को भी नुकसान पहुंचाया गया था. क्या उसमें सरकार की ओर से कोई वसूली की गई थी? जिनका दोष साबित नहीं हुआ उन्हें किस आधार पर नोटिस दिया जा रहा है. वो इतने पैसे कहां से लाएंगे.'


'असल मुद्दों से भटका रही बीजेपी


अखिलेश ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी वाले खुद नहीं जानते सीएए के बारे में. असम में क्या हुआ सबने देखा. वहां अब बीजेपी वाले क्या कह रहे हैं. ये कुल मिलाकर असल मुद्दों से ध्यान भटकाने का तरीका है. ये सरकार नौकरी नहीं दे पा रही है बस मुद्दे भटका ।




'प्रियंका की सक्रियता पर नो कमेंट '


प्रियंका गांधी जिस तरह से यूपी में लगातार एक्टिव हैं. उनका कहना है कि सपा-बसपा विपक्ष के तौर पर यूपी में कहीं दिख नहीं रहे. इसके जवाब में अखिलेश बोले वह किसी पर कोई निजी टिप्पणी नहीं करेंगे. उनके मुताबिक, 'हम समाजवादी लोग भी काफी सक्रीय हैं और आने वाले वक्त में हम और अधिक सक्रीय दिखेंगे. फिलहाल संगठन की मजबूती पर भी काम चल रहा है. बाकि, हमारी पार्टी के तमाम नेता हिंसा के दौरान मारे गए युवकों के परिवार वालों से मिल रहे हैं और उनकी पूरी मदद कर रहे हैं. हर स्तर पर हमारे नेता पीड़ित परिवारों के लगातार संपर्क में हैं. मैं भी पिछले दिनों बलात्कार पीड़िता के परिवार से मिलने उन्नाव गया था. हर तरह के पीड़ितों के साथ सपा खड़ी है.'


 

'जल्द जाऊंगा साइकल यात्रा पर'


आने वाले साल में सपा की रणनीति के बारे में अखिलेश ने कहा कि वह जल्द ही साइकल यात्रा करेंगे. अखिलेश ने बताया , 'नए साल में हम साइकल चलाते जरूर दिखेंगे. साइकल यात्रा को लेकर भी हमारी तैयारी है. मुख्यमंत्री रहने के दौरान जो बिल्डिंग्स मैंने बनवाई उनको भी साइकल से देखने जाउंगा. अपना विकास साइकल से देखने जाउंगा. ये सरकार हमारे कामों को अपना बताती है. मैं देखना चाहता हूं जो काम मैंने मुख्यमंत्री रहते शुरू कराए वो कहां तक पहुंचे.'


Popular posts from this blog

थाना अमरिया पुलिस द्वारा 04 अभियुक्तों को 68 किलोग्राम डोडा पोस्ता व डोडा चूरा सहित किया गिरफ्तार

 पीलीभीत के थाना अमरिया में आज दिनांक 05.09.2022 को थाना अमरिया जनपद पीलीभीत पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु जनपद पीलीभीत के निर्देशन में व  अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पीलीभीत व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय जनपद पीलीभीत के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध जनपद में मादक पदार्थ व जहरीली शराब की तस्करी व रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत  थाना अमरिया पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगणों 1.महेश कुमार गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत व  2.रवि गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत को उनके घर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से मादक पदार्थ 31 किलोग्राम ( डोडा पोस्ता व डोडा चूरा ) बरामद हुआ गिरफ्तार किए गये अभियुक्तगणों से गहनता से पूछताछ के दौरान उन्होनों बरामद मादक पदार्थों को  अभियुक्त प्रमोद गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली व अभियुक्त विनोद कुमार गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली से खरीद कर लाना बताया इस पूछताछ के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त प्रमोद

*बहुजन मुक्ति पार्टी की राष्ट्रीय स्तर जनरल बॉडी बैठक मे बड़े स्तर पर फेरबदल प्रवेंद्र प्रताप राष्ट्रीय महासचिव आदि को 6 साल के लिए निष्कासित*

*(31 प्रदेश स्तरीय कमेटी भंग नये सिरे से 3 महिने मे होगा गठन)* नई दिल्ली:-बहुजन मुक्ति पार्टी राष्ट्रीय जनरल बॉडी की मीटिंग गड़वाल भवन पंचकुइया रोड़ नई दिल्ली में संपन्न हुई।  बहुजन मुक्ति पार्टी मीटिंग की अध्यक्षता  मा०वी०एल० मातंग साहब राष्ट्रीय अध्यक्ष बहुजन मुक्ति  पार्टी ने की और संचालन राष्ट्रीय महासचिव माननीय बालासाहेब पाटिल ने किया।  बहुजन मुक्ति पार्टी की जनरल ढांचे की बुलाई मीटिंग में पुरानी बॉडी में फेर बदल किया गया। मा वी एल मातंग ने स्वयं एलान किया की खुद स्वेच्छा से बहुजन मुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहे हैं राजनीती से सन्यास और राष्ट्रीय स्तर पर बामसेफ प्रचारक का कार्य करते रहेंगे। राष्ट्रीय स्तर की जर्नल बॉडी की बैठक मे सर्व सम्मत्ती से राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष जे एस कश्यप को राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर चुना गया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के लिए मा वैकटेस लांमबाड़ा, मा हिरजीभाई सम्राट, डी राम देसाई, राष्ट्रीय महासचिव के पद पर मा बालासाहब मिसाल पाटिल, मा डॉ एस अकमल, माननीय एडवोकेट आयुष्मति सुमिता पाटिल, माननीय एडवोकेट नरेश कुमार,

*पिछड़ों अति पिछड़ों शूद्रों अछूतों तथाकथित जाति धर्म से आजादी की चाबी बाबा साहब का भारतीय संविधान-गादरे*

(हिन्दू-मुस्लिम के षड्यंत्रकारियो के जाल और कैद खाने से sc obc st minorities जंग लडो बेईमानो से मूल निवासी हो बाबा फुले और  भीमराव अम्बेडकर के सपनो को साकार करें--गादरे)* मेरठ:--बाबा ज्योति बा फुले और बाबा भीमराव अंबेडकर भारत रत्न ही नहीं विश्व रतन की जयंती पर हमें शपथ लेनी होगी की हिन्दू-मुस्लिम के षड्यंत्रकारियो के जाल और कैद खाने से sc obc st minorities जंग लडो बेईमानो से मूल निवासी हो बाबा फुले और भीमराव अम्बेडकर के सपनो को साकार करें। बहुजन मुक्ति पार्टी के आर डी गादरे ने महात्मा ज्योतिबा फुले और भारत रत्न डॉक्टर बाबा भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती के अवसर पर समस्त मूल निवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए आह्वान किया कि आज हम कुछ विदेशी षड्यंत्र कार्यों यहूदियों पूंजीपतियों अवसर वादियों फासीवादी लोगों के चंगुल से निकलने के लिए एक आजादी की लडाई लरनी होगी। आज भी आजाद होते हुए फंसे हुए हैं। डॉक्टर बाबा भीमराव अंबेडकर के लोकतंत्र और भारतीय संविधान को अपने हाथों से दुश्मन के चंगुल में परिस्थितियों को समझें। sc obc st MINORITIES खुद सर्वनाश करने पर लगे हुए हैं और आने वाली नस्लों को गु