मोहाली। प्याज के दामों में उछाल से आम आदमी परेशान है। वहीं, आपने रूपये व अन्य सामान की चोरी की बात तो सुनी होगी, लेकिन अब लोग प्याज भी चुराने लगे हैं। मोहाली में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। फेज-7 स्थित पापा जी चिकन कॉर्नर (रेस्टोरेंट) में लगभग 40 किलो प्याज चोरी हो गया। आरोप दो महिलाओं पर लग रहा है। बताया जा रहा है कि चोरी करते हुए महिलाएं सीसीटीवी में कैद हो गई हैं।
रेस्टोरेंट मालिक राजिंदर सिंह काला ने बताया कि प्याज चोरी के बारे में उन्हें तब पता चला जब शनिवार सुबह अपना रेस्टोरेंट खोला। चिकन का व्यंजन तैयार करने के लिए कारीगरों को प्याज काटना था, लेकिन पता चला कि वहां रखे प्याज गायब थे। इसके बाद पता चला कि प्याज तो चोरी हो गए हैं। इस पर तत्काल मामले की शिकायत पुलिस को दी गई।" alt="" aria-hidden="true" />