सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में 80 साल की बुजुर्ग महिला के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है। आरोपी वृद्ध महिला को अकेला पाकर सुनसान इलाके में ले गए और घटना को अंजाम दिया। इससे पहले विरोध करने पर मारपीट भी की गई। घटना वीडियो सामने आया है। एक शख्स ने वृद्धा को पीटा और उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़ित का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। कोतवाली नगर के दक्षिणी सीमा पर स्थित एक गांव में रहने वाली 80 वर्षीय महिला 5 दिसंबर की शाम बाजार से घर जाने के लिए ऑटो में बैठी। उसने ऑटो चालक से अपने आवास जाने का रास्ता बताया। लेकिन, ऑटो चालक रास्ता भटक गया और कोतवाली देहात के उत्तरी गांव के पास पहुंच गया। आरोप है कि ऑटो चालक ने वृद्धा को वहीं उतार दिया और चला गया। इसके बाद एक युवक मौके पर पहुंचा और उसने वृद्ध को रास्ता बताने के बहाने साइकिल पर बैठाया और सुनसान इलाके में ले गया। यहां बलात्कार कर लूटपाट की। महिला के विरोध करने पर आरोपी बुरी तरह मारपीट की। उधर, जब देर रात तक महिला घर नहीं पहुंची तो परिजन ने तलाश की। फिर किसी ने सूचना दी तो परिजन वृद्ध महिला को लेकर घर ले आए। पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार ने बताया- महिला मानसिक रूप से अस्वस्थ है। 5 दिसंबर को एक साइकिल सवार ने नशे में घर ले जाने के बहाने दुष्कर्म किया। मामला दर्ज कर लिया गया है।
*बहुजन मुक्ति पार्टी की राष्ट्रीय स्तर जनरल बॉडी बैठक मे बड़े स्तर पर फेरबदल प्रवेंद्र प्रताप राष्ट्रीय महासचिव आदि को 6 साल के लिए निष्कासित*
*(31 प्रदेश स्तरीय कमेटी भंग नये सिरे से 3 महिने मे होगा गठन)* नई दिल्ली:-बहुजन मुक्ति पार्टी राष्ट्रीय जनरल बॉडी की मीटिंग गड़वाल भवन पंचकुइया रोड़ नई दिल्ली में संपन्न हुई। बहुजन मुक्ति पार्टी मीटिंग की अध्यक्षता मा०वी०एल० मातंग साहब राष्ट्रीय अध्यक्ष बहुजन मुक्ति पार्टी ने की और संचालन राष्ट्रीय महासचिव माननीय बालासाहेब पाटिल ने किया। बहुजन मुक्ति पार्टी की जनरल ढांचे की बुलाई मीटिंग में पुरानी बॉडी में फेर बदल किया गया। मा वी एल मातंग ने स्वयं एलान किया की खुद स्वेच्छा से बहुजन मुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहे हैं राजनीती से सन्यास और राष्ट्रीय स्तर पर बामसेफ प्रचारक का कार्य करते रहेंगे। राष्ट्रीय स्तर की जर्नल बॉडी की बैठक मे सर्व सम्मत्ती से राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष जे एस कश्यप को राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर चुना गया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के लिए मा वैकटेस लांमबाड़ा, मा हिरजीभाई सम्राट, डी राम देसाई, राष्ट्रीय महासचिव के पद पर मा बालासाहब मिसाल पाटिल, मा डॉ एस अकमल, माननीय एडवोकेट आयुष्मति सुमिता पाटिल, माननीय एडवोकेट नरेश कुमार,