बेगूसराय : सदर प्रखंड के उप प्रमुख संजीव कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को प्रखंड सामाजिक न्याय समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन एवं सेविका-सहायिका बहाली पर चर्चा हुई.
सीडीपीओ प्रतिमा ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर मेन्यू की अनदेखी करने वाली सेविकाओं के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र के संचालन में किसी प्रकार की अनियमितता दिखे तो इसकी शिकायत बाल विकास परियोजना कार्यालय ग्रामीण में करें.
मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी. उप प्रमुख ने रिक्त केंद्रों पर सेविका-सहायिका बहाली की अद्यतन जानकारी मांगी. बैठक में मोहनपुर के पंसस प्रतिनिधि विजय कुमार सिंह, सूजा के पंसस सुरेश तांती, सांख के पंसस मो एजाज अंसारी आदि उपस्थित थे