वाले आजादी के मतवाले
61:- अब्दुल वाहिद सुपुत्र अब्दुल करीम जन्म 1920 निवासी दिल्ली। भारत छोड़ो आंदोलन में भाग लेने के फल स्वरूप 24 दिसंबर 1942 को 2 साल की सजा हुई।
62 :-अब्दुल्लाह सुपुत्र फरीद बख्श जनम 1881 निवासी गोरखपुर ( पंजाब) 16 जनवरी 1933 को 2 माह की सजा हुई।
63 :- अब्दुल्ला सुपुत्र हिकमत उल्लाह जन्म 1899 निवास दिल्ली। 13 दिसंबर 1921 को छह माह की सजा हुई।
64:- अब्दुल्लाह सुपुत्र हबीबुल्लाह जन्म 1910 निवासी अमरोहा। 22 अगस्त 1930 को छह माह की सजा दी गई।
65 :-अब्दुल्लाह सुपुत्र बुद्धू जन्म 1912 भारत छोड़ो आंदोलन में 20 दिसंबर 1942 को छह माह की सजा हुई।
66 :- अब्दुल शकूर सुपुत्र श्री अब्दुल गफूर जन्म 1884 निवासी दिल्ली छोटेलाल और दस साथियों के साथ बल्लीमारान में गिरफ्तार हुए। 1921 में 3 साल की कैद हुई।
67 :-अबु सय्यद मौलाना मालिक अखबार "नुसरतुलअखबार" काग्रेस की सर गर्मियों में बढ़ चढ़कर भाग लिया । मुंबई कांग्रेस 18 89 की मीटिंग में शिरकत की ।
68:- अफजल हक चौधरी जन्म 1895 निवासी दिल्ली। डॉक्टर अंसारी के बंगले से अपने साथियों के साथ गिरफ्तार हुए। 28 अगस्त 1930 को छह माह की सजा हुई । दिल्ली और गोरखपुर जेल में रहे।
69:- आगा हुसैन सुपुत्र विलायत हुसैन जन्म 1902 शकूरपुर रेलवे हड़ताल में भाग लिया ।30 जुलाई 1919 को 16 माह की सजा हुई ।
70 अहमद वली मोहम्मद जन्म 1891 । असहयोग आंदोलन में भाग लिया और 14 जनवरी 1922 को छह माह की सजा हुई ।
प्रस्तुति एस ए बेताब( संपादक बेताब समाचार एक्सप्रेस) हिंदी मासिक पत्रिका एवं यूट्यूब चैनल