मटिहानी : मटिहानी थाना क्षेत्र के खोरमपुर ढाला पर सोमवार के शाम में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई.मारपीट के बाद दोनों पक्षों से दर्जनों चक्र गोली भी फायर किया गया.जिसमें एक गोली खोरमपुर निवासी मो. इसामुल के पत्नी 45 वर्षीय अजमेरी खातुन के पैर में लग गया. जिसे रेफरल अस्पताल मटिहानी लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया गया।बताया जाता है कि गोलीबारी में घायल अजमेरी खातुन वहां खड़ी थी . इसी क्रम में एक गोली उसके पैर में लग गयी. मारपीट में लाठी व ईंट से दोनों पक्ष से तीन लोग और घायल हो गये. घायलों में मो इरशाद,मो मुज्जवीर,मो इसामुल शामिल है. जिसका इलाज रेफरल अस्पताल मटिहानी में किया जा रहा है।मटिहानी थाना के प्रभारी थाना अध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि मो असलम और मो इसामुल के बीच वर्षों से आपसी विवाद चल रहा है.मो असलम ने एक वर्ष पूर्व मो इसामुल पर मुकदमा भी किया था.सोमवार के सुवह लगभग 10 बजे मछली मारने के दौरान मो इसामुल के भाई मो बादशाह और मो असलम के पुत्र मो जानू के बीच विवाद हुआ और बाद में वही विवाद दोनो बच्चों के गार्जियन के बीच पहुंचा और बच्चों का विवाद बड़ों का झगड़ा बन गया. समाचार लिखे जाने तक थाना में दोनों पक्षों से प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी.
पीलीभीत के थाना अमरिया में आज दिनांक 05.09.2022 को थाना अमरिया जनपद पीलीभीत पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु जनपद पीलीभीत के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पीलीभीत व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय जनपद पीलीभीत के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध जनपद में मादक पदार्थ व जहरीली शराब की तस्करी व रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना अमरिया पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगणों 1.महेश कुमार गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत व 2.रवि गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत को उनके घर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से मादक पदार्थ 31 किलोग्राम ( डोडा पोस्ता व डोडा चूरा ) बरामद हुआ गिरफ्तार किए गये अभियुक्तगणों से गहनता से पूछताछ के दौरान उन्होनों बरामद मादक पदार्थों को अभियुक्त प्रमोद गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली व अभियुक्त विनोद कुमार गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली से खरीद कर लाना बताया इस पूछताछ के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त प्रमोद