प्रदेश के सरकारी विभागों के अफसर को सूचना के अधिकार की धज्जियां उड़ा रहे हैं। सूचना आयोग के आदेश के बावजूद जानकारी नहीं दे रहे हैं। गांवो ंसे जुड़े मामलों की जानकारी नहीं देने पर 20 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इसके बावजूद अधिकारियों की तरफ से जानकारी नहीं दी गई है। उत्तर प्रदेश में आरटीआई के तहत सूचना नहीं देने पर भारी भरकम जुर्माना लगाया गया है। दस साल के भीतर 20 करोड़ रुपये का जुर्माना लगा है। जानकारी के मुताबिक 2007 से 2018 तक 64 विभागों के अफसरों पर कुल 8148 मामलों में करीब 20 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया। जुर्माने की राशि तनख्वाह से वसूलने के निर्देश दिए गए। दूसरी तरफ सूचना आयोग के आदेश के बावजूद अधिकारियों के वेतन से जुर्माने की राशि वसूली नहीं की गई थी। वहां के हालात को देख मुख्य सचिव आरके तिवारी ने विभागों को इसकी वसूली के लिए पत्र लिखा है कि ग्राम विभाग सूचना न देने में सबसे आगे है। इस विभाग के अफसरों पर 1377 मामलों में जुर्माना लगा है। वहीं राजस्व विभाग पर 1178, पंचायती राज पर 746 और शिक्षा विभाग पर 729 मामलों में अफसरों पर जुर्माना लगा है। इन सरकारी विभागों के अफसरों के रवैये को देखते हुए मुख्य सचिव आरके तिवारी कड़ी आपत्ति जाहिर करते हुए वसूली में सख्ती दिखाने के लिए पत्र लिखा है।
*बहुजन मुक्ति पार्टी की राष्ट्रीय स्तर जनरल बॉडी बैठक मे बड़े स्तर पर फेरबदल प्रवेंद्र प्रताप राष्ट्रीय महासचिव आदि को 6 साल के लिए निष्कासित*
*(31 प्रदेश स्तरीय कमेटी भंग नये सिरे से 3 महिने मे होगा गठन)* नई दिल्ली:-बहुजन मुक्ति पार्टी राष्ट्रीय जनरल बॉडी की मीटिंग गड़वाल भवन पंचकुइया रोड़ नई दिल्ली में संपन्न हुई। बहुजन मुक्ति पार्टी मीटिंग की अध्यक्षता मा०वी०एल० मातंग साहब राष्ट्रीय अध्यक्ष बहुजन मुक्ति पार्टी ने की और संचालन राष्ट्रीय महासचिव माननीय बालासाहेब पाटिल ने किया। बहुजन मुक्ति पार्टी की जनरल ढांचे की बुलाई मीटिंग में पुरानी बॉडी में फेर बदल किया गया। मा वी एल मातंग ने स्वयं एलान किया की खुद स्वेच्छा से बहुजन मुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहे हैं राजनीती से सन्यास और राष्ट्रीय स्तर पर बामसेफ प्रचारक का कार्य करते रहेंगे। राष्ट्रीय स्तर की जर्नल बॉडी की बैठक मे सर्व सम्मत्ती से राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष जे एस कश्यप को राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर चुना गया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के लिए मा वैकटेस लांमबाड़ा, मा हिरजीभाई सम्राट, डी राम देसाई, राष्ट्रीय महासचिव के पद पर मा बालासाहब मिसाल पाटिल, मा डॉ एस अकमल, माननीय एडवोकेट आयुष्मति सुमिता पाटिल, माननीय एडवोकेट नरेश कुमार,