राजधानी दिल्ली में रानी झांसी रोड स्थित अनाज मंडी के इलाके में रविवार को सुबह आग लगने से 43 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 16 से अधिक लोग घायल हुए हैं
आग बैग बनाने वाले कारखाने में लगी और आसपास की दो अन्य इमारतों में फैल गई घटना में मरने वाले सभी लोग मजदूर हैं और हादसे के दौरान सभी सो रहे थे
सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड के फाइटर्स और पुलिस वहां पहुंची
गलियां बहुत छोटी होने के कारण बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ा अग्निशमन विभाग ने बताया कि बाजार में आग लगने की सूचना उन्हें सुबह 5:22 पर मिली उसके बाद 25 दमकल गाड़ी मौके पर पहुंच गई
आग लगने की वजह का पता नहीं चला है लेकिन अधिकारियों का कहना है कि आग शार्ट सर्किट की वजह से लग सकती है
घटना के बाद लगभग 65 लोगों से अधिक लोगों को वहां से निकाला जा चुका है और उन्हें अस्पतालों में ले जाया गया उनमें से 43 लोगों की मौत हो चुकी है यह दिल्ली का सबसे बड़ा आग लगने की घटना में से एक है