अमृतसरः एक ही रात में चोरों ने शहर की 3 अलग अलग दुकानों पर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि तीनों दुकानें एक ही मार्किंट में हैं और यहां पर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया गया। ये घटनाएं अमृतसर के खासा की हैं।
इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला, पुलिस का कहना है कि चोरी की सारी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है और इसे खंगाल कर अब चोरों को ढूंढा जाएगा।
बताया जा रहा है कि तीनों दुकानों से चोर कापी सामान चुरा ले गए हैं और इन में एक ज्वेलरी की दुकान है जहां से चोर सोने-चांदी का काफी सामान उड़ा ले गए हैं। पुलिस का कहना है कि चोरों ने जाते हुए कुछ दुकानों के सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए और फिर वो फरार हो गए।