अयोध्या। बाबरी विध्वंस की 27वीं बरसी पर जिले में सुरक्षा के इंतजाम बेहद चुस्त दुरुस्त रहे। पहले से ही तमाम कवायदें कर जिला प्रशाशन ने दोनों समुदायों के पूर्व प्रायोजित कार्यक्रम स्थगित करा लिए थे जिसके कारण कहीं कोई अप्रिय स्थिति सामने नहीं आई। विवादित ढाँचे की ध्वंस की बरसी पर सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन को सक्रिय किया गया है। कल से ही शहर से गांव तक शुरू कराई गई रूट मार्च और पैदल गश्त योजना लगातार चालू है। बरसी के दिन विभिन्न मस्जिदों में काले झंडे लगाकर योमें गम दिवस का आयोजन किया जाता है।आज ही जुमे की नमाज होने के चलते जिला प्रशासन की ओर से मिश्रित आबादी के संवेदनशील इलाकों तथा मस्जिदों के आसपास चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं। आला अधिकारी भ्रमणशील रहकर हालात पर निगाह बनाए हुए हैं और सुरक्षा व्यवस्था का लगातार जायजा ले रहे हैं। बरसी के मद्देनजर सक्रिय की गई सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों से अधिकारी पल पल की खबर ले रहे हैं। जिले की सीमा से लेकर राम नगरी अयोध्या तक सुरक्षा घेरा कसा हुआ है और बैरियरों पर सघन जांच और तलाशी का अभियान चल रहा है। सुरक्षा के मद्देनजर अत्यधिक संवेदनशील मानी जाने वाली रेड जोन एरिया को लगभग आइसोलेट किया गया है तो इससे सटे यलो जोन एरिया की ओर जाने वाले लोगों की सघन जांच और तलाशी कराई जा रही है। प्रशासन की ओर से चिन्हित स्थलों की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल तो किया ही जा रहा है साथ ही जिला पुलिस की ओर से रूफ़ टॉप ड्यूटी लगाई गई है । जिला अधिकारी अनुज कुमार झा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी का कहना है कि भारी तादाद में सुरक्षा बल के साथ अधिकारियों की तैनाती की गई है। विभिन्न दश्तों को मोबाइल किया गया है जो घूम घूम कर हालात की निगरानी कर रहे हैं। आने जाने वालों की सघन जांच और तलाशी कराई जा रही है तथा पहचान पत्र देखने के बाद ही आगे जाने दिया जा रहा है। पुलिस प्रशासन को समाज के सभी वर्गों का सहयोग मिल रहा है और कहीं से किसी अप्रिय वारदात की खबर नहीं है। सभी से सहयोग की अपील की गई है और किसी प्रकार की संदिग्ध हरकत तथा असामाजिक तत्व की सूचना तत्काल पुलिस प्रशासन को देने का अनुरोध किया गया है। सोशल मीडिया के माध्यम से असामाजिक तत्व कोई अवांछनीय हरकत न करने पर इसके लिए सोशल मीडिया सेल लगातार निगरानी में जुटा रहा।
मेरठ:-भारतीय संस्कृति और सभ्यता को मुस्लिमों से नहीं ऊंच-नीच करने वाले षड्यंत्रकारियों से खतरा। Raju Gadre राजुद्दीन गादरे सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता ने भारतीयों में पनप रही द्वेषपूर्ण व्यवहार आपसी सौहार्द पर अफसोस जाहिर किया और अपने वक्तव्य में कहा कि देश की जनता को गुमराह कर देश की जीडीपी खत्म कर दी गई रोजगार खत्म कर दिये महंगाई बढ़ा दी शिक्षा से दूर कर पाखंडवाद अंधविश्वास बढ़ाया जा रहा है। षड्यंत्रकारियो की क्रोनोलोजी को समझें कि हिंदुत्व शब्द का सम्बन्ध हिन्दू धर्म या हिन्दुओं से नहीं है। लेकिन षड्यंत्रकारी बदमाशी करते हैं। जैसे ही आप हिंदुत्व की राजनीति की पोल खोलना शुरू करते हैं यह लोग हल्ला मचाने लगते हैं कि तुम्हें सारी बुराइयां हिन्दुओं में दिखाई देती हैं? तुममें दम है तो मुसलमानों के खिलाफ़ लिख कर दिखाओ ! जबकि यह शोर बिलकुल फर्ज़ी है। जो हिंदुत्व की राजनीति को समझ रहा है, दूसरों को उसके बारे में समझा रहा है, वह हिन्दुओं का विरोध बिलकुल नहीं कर रहा है ना ही वह यह कह रहा है कि हिन्दू खराब होते है और मुसलमान ईसाई सिक्ख बौद्ध अच्छे होते हैं! हिंदुत्व एक राजनैतिक शब्द है !...