रेलवे के विभिन्न संवर्गों का विलय एकल रेलवे प्रबंधन प्रणाली में किए जाने की घोषणा के कारण रेल अधिकारी पदोन्नति और वरीयता क्रम को लेकर अनिश्चितता के कारण चिंतित हैं। मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि इस कदम की आवश्यकता थी क्योंकि 'कई विभागों की जटिलता' के कारण कई परियोजनाओं में देरी हो रही थी। सरकार ने कहा है कि सचिवों की समिति और मंत्रियों के पैनल द्वारा 8200 अधिकारियों संबंधी नीति पर निर्णय लेने के बाद इस मामले पर स्पष्टता होगी। हालांकि कुछ अधिकारियों का कहना है कि नीति बनने के बाद ही विलय की घोषणा की जानी चाहिए थी।वरिष्ठ अधिकारियों ने दावा किया कि हालांकि सरकार ने कहा है कि इस कदम के पीछे का मकसद विभागों की जटिलता को समाप्त करना है, लेकिन इससे दरअसल दो वर्ग पैदा होंगे-एक में मैकेनिकल और इंजीनियरिंग जैसे तकनीकी अधिकारी और दूसरे में संचालनात्मक एवं कार्मिक मामलों से निपटने वाले अधिकारी होंगे। अधिकारी ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि यह काम करेगा। यह बहुत साफ है। यदि कोई अधिकारी अपनी वरीयता को लेकर आश्वस्त नहीं होगा, तो वह काम क्यों करेगा?
मेरठ:-भारतीय संस्कृति और सभ्यता को मुस्लिमों से नहीं ऊंच-नीच करने वाले षड्यंत्रकारियों से खतरा। Raju Gadre राजुद्दीन गादरे सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता ने भारतीयों में पनप रही द्वेषपूर्ण व्यवहार आपसी सौहार्द पर अफसोस जाहिर किया और अपने वक्तव्य में कहा कि देश की जनता को गुमराह कर देश की जीडीपी खत्म कर दी गई रोजगार खत्म कर दिये महंगाई बढ़ा दी शिक्षा से दूर कर पाखंडवाद अंधविश्वास बढ़ाया जा रहा है। षड्यंत्रकारियो की क्रोनोलोजी को समझें कि हिंदुत्व शब्द का सम्बन्ध हिन्दू धर्म या हिन्दुओं से नहीं है। लेकिन षड्यंत्रकारी बदमाशी करते हैं। जैसे ही आप हिंदुत्व की राजनीति की पोल खोलना शुरू करते हैं यह लोग हल्ला मचाने लगते हैं कि तुम्हें सारी बुराइयां हिन्दुओं में दिखाई देती हैं? तुममें दम है तो मुसलमानों के खिलाफ़ लिख कर दिखाओ ! जबकि यह शोर बिलकुल फर्ज़ी है। जो हिंदुत्व की राजनीति को समझ रहा है, दूसरों को उसके बारे में समझा रहा है, वह हिन्दुओं का विरोध बिलकुल नहीं कर रहा है ना ही वह यह कह रहा है कि हिन्दू खराब होते है और मुसलमान ईसाई सिक्ख बौद्ध अच्छे होते हैं! हिंदुत्व एक राजनैतिक शब्द है !...