राजगढ़। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ शहर में अंजुमन निजामुल इस्लाम के बैनर तले हजारों मुसलमानो ने सड़को पर उतरकर नागरिकता संशोधन बिल का विरोध किया। बिल के विरोध में सुबह ११ बजे जामा मस्जिद से मुस्लिम समुदाय के लोगो ने रैली निकाली जो नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए बस स्टैंड नीम तिराहा पहुंची। जहां मुस्लिमो ने खूलकर बिल के विरोध में अपनी प्रतिक्रियाएं दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुस्लिम उलेमाओं ने बिल को किसी भी कीमत पर स्वीकार नही करने की बात कही। रैली में मुस्लिमों ने देश के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के विरोध में नारेबाजी भी की। पूरे तहसील क्षेत्र से मुस्लिम समुदाय के हजारो लोग विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। तैनात रहा भारी पुलिस बल - बिल के विरोध में निकली रैली के दौरान मार्ग पर पुलिस बल की तैनाती रही। एसडीओपी नागेन्द्र सिंह बैस, थाना प्रभारी अनिल राय ने रैली के साथ भ्रमण कर व्यवस्थाएं संभाली। रैली के बाद सभास्थल पर ही पहुंचे एसडीएम को मुस्लिम समुदाय ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
*बहुजन मुक्ति पार्टी की राष्ट्रीय स्तर जनरल बॉडी बैठक मे बड़े स्तर पर फेरबदल प्रवेंद्र प्रताप राष्ट्रीय महासचिव आदि को 6 साल के लिए निष्कासित*
*(31 प्रदेश स्तरीय कमेटी भंग नये सिरे से 3 महिने मे होगा गठन)* नई दिल्ली:-बहुजन मुक्ति पार्टी राष्ट्रीय जनरल बॉडी की मीटिंग गड़वाल भवन पंचकुइया रोड़ नई दिल्ली में संपन्न हुई। बहुजन मुक्ति पार्टी मीटिंग की अध्यक्षता मा०वी०एल० मातंग साहब राष्ट्रीय अध्यक्ष बहुजन मुक्ति पार्टी ने की और संचालन राष्ट्रीय महासचिव माननीय बालासाहेब पाटिल ने किया। बहुजन मुक्ति पार्टी की जनरल ढांचे की बुलाई मीटिंग में पुरानी बॉडी में फेर बदल किया गया। मा वी एल मातंग ने स्वयं एलान किया की खुद स्वेच्छा से बहुजन मुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहे हैं राजनीती से सन्यास और राष्ट्रीय स्तर पर बामसेफ प्रचारक का कार्य करते रहेंगे। राष्ट्रीय स्तर की जर्नल बॉडी की बैठक मे सर्व सम्मत्ती से राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष जे एस कश्यप को राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर चुना गया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के लिए मा वैकटेस लांमबाड़ा, मा हिरजीभाई सम्राट, डी राम देसाई, राष्ट्रीय महासचिव के पद पर मा बालासाहब मिसाल पाटिल, मा डॉ एस अकमल, माननीय एडवोकेट आयुष्मति सुमिता पाटिल, माननीय एडवोकेट नरेश कुमार,