फरीदकोट: श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के मामले में सीबीआई ने दोबारा अपनी जांच शुरू कर दी है। इसी के तहत आज दिल्ली से आई सी.बी.आई. की 6 सदस्यीय टीम ने गांव बरगाड़ी व बजु जवाहर सिंह वाला में गुरुद्वारा साहिब से ग्रंथी व अन्य तीन लोगों से पूछताछ की। जिक्रयोग है कि 1 जून 2015 को यहां के गुरुद्वारा साहिब से श्री गुरु ग्रंथ साहिब चोरी कर लिया गया था जिसको लेकर पुलिस की तरफ से मामला दर्ज किया गया था, लेकिन काफी मशक्कत के पश्चात पुलिस इसका पता नहीं लगा पाई थी। इसके पश्चात 12 अक्तूबर को गांव बरगाड़ी में श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पन्ने फटे हुए गलियों में मिले थे,जिसको लेकर संगत में आक्रोष फैल गया था। इसी के चलते 14 अक्तूबर को कोटकपूरा व बहिबल में संगत व पुलिस में झड़प के पश्चात पुलिस की गोली से दर्जनों घायल व दो व्यक्तियों की मौत हो गई थी। पंजाब सरकार ने गुरु गं्रथ साहिब की बेअदबी व चोरी के मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई थी। मंगलवार को सीबीआई की टीम ने ग्रंथी गोरा सिंह, कैशीयर बीबी प्रीतम कौर व रणजीत सिंह नामी व्यक्तियों से गुरुद्वारा साहिब में 2 घंटे तक पूछताछ की। गौरतलब है कि कुछ महीने पहले सीबीआई ने मानयोग अदालत में अपनी कलोजर रिपोर्ट पेश करने की सूरत में मानयोग अदालत में अर्जी देकर मामला क्लोज करने के लिए अपना पक्ष पेश किया था जिसके उपरांत सीबीआई की कारगुजारी पर सवालिया निशान लग रहे थे और सीबीआई की जांच को अधूरा कहा जा रहा था। अब सी.बी.आई ने अदालत में अर्जी देकर इस मामले को दोबारा शुरु करने की अर्जी पेश की गई थी, इसके पश्चात सीबीआई टीम दोबारा जांच के लिए पहुंची है। इस संबंध में ग्रंथी गोरा सिंह व अन्य दोनों गवाहों ने कहा कि गुरुद्वारा साहिब में सरूप चोरी होने के बारे में उन्हों ने अपने बयान पहले भी सीबीआई को दिए थे। ग्रंथी गोरा सिंह ने कहा कि जब यह दुर्भागयपूर्ण घटना घटी व पाठ कर रहा था,उसको चोरी का बाद में पता चला । उन्होंने बताया कि वह पुलिस , सिट व जांच कमीशन के सामने भी अपने बयान दर्ज करवा चुका है।
आज ईद उल फ़ितर के मौके पर ग्राम कुलिंजन स्थित ईद गाह पर ईद के नमाज़ अदा की गई,इस मौके पर क़ारी मेहताब खाँन साहब ने ईद के पवित्र त्यौहार पर प्रकाश डाला व देश के अमन ओ अमान और एक दूसरे के साथ प्यार बाँटने का संदेश देते हुए,सभी को ईद की मुबारकबाद दी, ईद के नमाज़ क़ारी, रहीम साहब, पेश इमाम जामा मस्जिद कुलिंजन ने पढ़वाई व इस के साथ ही ख़सूसी दुआ करवाई, जय हिंद सोशल वेलफ़ेयर सोसायटी के अध्यक्ष मुशाम खाँन ने आये हुए सभी नमाज़ियों की ईद की मुबारकबाद पेश की इस मौके पर मास्टर मईन उद्दीन खाँन, हाजी अरशद खाँन ,हाजी एहतेशाम,हाजी अतहर व हाजी अज़हर,हाफिज़ असग़र, सभी का इस्तकबाल करा।