बांदा। जिले के कोतवाली थानाक्षेत्र में चौकी से चंद कदम की दूरी पर स्थित पम्प से पेट्रोल भराने आए भाजपा नेता की लाइसेंसी रिवाल्वर चोरों ने पार कर दी। रिवाल्वर चोरी होने की घटना पेट्रोल पम्प में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस ने सीसीटीवी में कैद तस्वीरों के आधार पर चोर की तलाश शुरु कर दी है। शहर कोतवाली अंतर्गत कालू कुआं पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर रिलायंस पेट्रोल पम्प है। जहां मंगलवार को भाजपा नेता अनुराग चंदेरिया अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी में पेट्रोल भरवाने पहुंचे। जहां गाड़ी का अगला टायर पंचर होने के चलते वह बनवाने लगे। टॉयर बनवाने के दौरान वह जैसे ही बाथरुम गए, तभी एक चेकदार शर्ट पहने युवक आया और उसने गाड़ी में रखा आसमानी कलर का बैग निकाला और उसे लेकर फरार हो गया। बाथरुम से लौटने पर भाजपा नेता ने बैग गाड़ी से गायब देखा तो उनके होश उड़ गए। Also Read - सहारनपुर : ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत उन्होंने पम्प कर्मियों से वहां लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग देखे, जिसमें एक युवक द्वारा बैग ले जाने की जानकारी हुई। बैग में लाइसेंसी रिवाल्वर के साथ जरुरी दस्तावेजों के साथ पांच हजार की नगदी गायब होने की सूचना भाजपा नेता ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी ने सीसीटीवी की फुटैज कब्जे में लेकर चोर को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है। बताते चलें कि इसी तरह सोमवार को दिनदहाड़े जिला अस्पताल में इलाज कराने आई एक महिला की चूड़ियां व नगदी लेकर एक युवक चंपत हो गया था। जहां अस्थाई पुलिस चौकी भी बनी हुई है, इसके बावजूद चोरों के हौसले इन दिनों इस कदर बुलंद हैं कि उन्हें पुलिस का भी भय नहीं है।
*बहुजन मुक्ति पार्टी की राष्ट्रीय स्तर जनरल बॉडी बैठक मे बड़े स्तर पर फेरबदल प्रवेंद्र प्रताप राष्ट्रीय महासचिव आदि को 6 साल के लिए निष्कासित*
*(31 प्रदेश स्तरीय कमेटी भंग नये सिरे से 3 महिने मे होगा गठन)* नई दिल्ली:-बहुजन मुक्ति पार्टी राष्ट्रीय जनरल बॉडी की मीटिंग गड़वाल भवन पंचकुइया रोड़ नई दिल्ली में संपन्न हुई। बहुजन मुक्ति पार्टी मीटिंग की अध्यक्षता मा०वी०एल० मातंग साहब राष्ट्रीय अध्यक्ष बहुजन मुक्ति पार्टी ने की और संचालन राष्ट्रीय महासचिव माननीय बालासाहेब पाटिल ने किया। बहुजन मुक्ति पार्टी की जनरल ढांचे की बुलाई मीटिंग में पुरानी बॉडी में फेर बदल किया गया। मा वी एल मातंग ने स्वयं एलान किया की खुद स्वेच्छा से बहुजन मुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहे हैं राजनीती से सन्यास और राष्ट्रीय स्तर पर बामसेफ प्रचारक का कार्य करते रहेंगे। राष्ट्रीय स्तर की जर्नल बॉडी की बैठक मे सर्व सम्मत्ती से राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष जे एस कश्यप को राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर चुना गया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के लिए मा वैकटेस लांमबाड़ा, मा हिरजीभाई सम्राट, डी राम देसाई, राष्ट्रीय महासचिव के पद पर मा बालासाहब मिसाल पाटिल, मा डॉ एस अकमल, माननीय एडवोकेट आयुष्मति सुमिता पाटिल, माननीय एडवोकेट नरेश कुमार,