बांदा। जिले के कोतवाली थानाक्षेत्र में चौकी से चंद कदम की दूरी पर स्थित पम्प से पेट्रोल भराने आए भाजपा नेता की लाइसेंसी रिवाल्वर चोरों ने पार कर दी। रिवाल्वर चोरी होने की घटना पेट्रोल पम्प में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस ने सीसीटीवी में कैद तस्वीरों के आधार पर चोर की तलाश शुरु कर दी है। शहर कोतवाली अंतर्गत कालू कुआं पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर रिलायंस पेट्रोल पम्प है। जहां मंगलवार को भाजपा नेता अनुराग चंदेरिया अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी में पेट्रोल भरवाने पहुंचे। जहां गाड़ी का अगला टायर पंचर होने के चलते वह बनवाने लगे। टॉयर बनवाने के दौरान वह जैसे ही बाथरुम गए, तभी एक चेकदार शर्ट पहने युवक आया और उसने गाड़ी में रखा आसमानी कलर का बैग निकाला और उसे लेकर फरार हो गया। बाथरुम से लौटने पर भाजपा नेता ने बैग गाड़ी से गायब देखा तो उनके होश उड़ गए। Also Read - सहारनपुर : ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत उन्होंने पम्प कर्मियों से वहां लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग देखे, जिसमें एक युवक द्वारा बैग ले जाने की जानकारी हुई। बैग में लाइसेंसी रिवाल्वर के साथ जरुरी दस्तावेजों के साथ पांच हजार की नगदी गायब होने की सूचना भाजपा नेता ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी ने सीसीटीवी की फुटैज कब्जे में लेकर चोर को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है। बताते चलें कि इसी तरह सोमवार को दिनदहाड़े जिला अस्पताल में इलाज कराने आई एक महिला की चूड़ियां व नगदी लेकर एक युवक चंपत हो गया था। जहां अस्थाई पुलिस चौकी भी बनी हुई है, इसके बावजूद चोरों के हौसले इन दिनों इस कदर बुलंद हैं कि उन्हें पुलिस का भी भय नहीं है।
पीलीभीत के थाना अमरिया में आज दिनांक 05.09.2022 को थाना अमरिया जनपद पीलीभीत पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु जनपद पीलीभीत के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पीलीभीत व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय जनपद पीलीभीत के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध जनपद में मादक पदार्थ व जहरीली शराब की तस्करी व रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना अमरिया पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगणों 1.महेश कुमार गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत व 2.रवि गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत को उनके घर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से मादक पदार्थ 31 किलोग्राम ( डोडा पोस्ता व डोडा चूरा ) बरामद हुआ गिरफ्तार किए गये अभियुक्तगणों से गहनता से पूछताछ के दौरान उन्होनों बरामद मादक पदार्थों को अभियुक्त प्रमोद गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली व अभियुक्त विनोद कुमार गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली से खरीद कर लाना बताया इस पूछताछ के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त प्रमोद