रायपुर। छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध कवि एवं पद्मश्री सुरेंद्र दुबे के बेटे आशुतोष सुरेंद्र दुबे दुर्ग नगर निगम से चुनाव लड़ रहे हैं। वार्ड 49 बोरसी (पश्चिम) से भाजपा उम्मीदवार है। इस बात की जानकारी जब मशहूर कवि कुमार विश्वास को हुई तो उन्होंने बेहद खुशी जताई और एक वीडियो जारी कर उन्हें शुभकामना संदेश भेजा है। कुमार विश्वास ने कहा कि देश के विख्यात कवि और जनकवि सुरेंद्र दुबे जो तुम्हारे पिता जी है और मेरे भाई है। उन्होंने मुझे बताया कि आप नगर निगम के पार्षद का चुनाव लड़ रहे हो। यह जानकर मुझे बहुत खुशी हुई। इतना पढ़ा लिखा युवक। यूपीएससी दो बार निकाला है। इसके बाद आप कोई और कैरियर अपना सकते थे। लेकिन तुमने सामाजिक सेवा और जन सेवा की छोटी सी ईकाई का चयन किया है। ये महत्वकांक्षा में कमी नहीं है, ये खुद को मैच्योर करना है। ऐसा योग्य, प्रतिभाशाली और पढ़ा लिखा युवक अगर किसी वार्ड का प्रतिनिधित्व करे तो जनता को भी अच्छा लगेगा, जनता का भी सौभाग्य होगा। मैं चाहता हूं कि आप इस छोटी सी यात्रा को शुरू कर इसे आगे तक ले जाओ। ये सोचे कि हम कैसे अंतिम व्यक्ति तक के आदमी की सेवा कर सकते हैं, इस राजनीति में आकर। मेरा बहुत-बहुत आशीर्वाद.।
*बहुजन मुक्ति पार्टी की राष्ट्रीय स्तर जनरल बॉडी बैठक मे बड़े स्तर पर फेरबदल प्रवेंद्र प्रताप राष्ट्रीय महासचिव आदि को 6 साल के लिए निष्कासित*
*(31 प्रदेश स्तरीय कमेटी भंग नये सिरे से 3 महिने मे होगा गठन)* नई दिल्ली:-बहुजन मुक्ति पार्टी राष्ट्रीय जनरल बॉडी की मीटिंग गड़वाल भवन पंचकुइया रोड़ नई दिल्ली में संपन्न हुई। बहुजन मुक्ति पार्टी मीटिंग की अध्यक्षता मा०वी०एल० मातंग साहब राष्ट्रीय अध्यक्ष बहुजन मुक्ति पार्टी ने की और संचालन राष्ट्रीय महासचिव माननीय बालासाहेब पाटिल ने किया। बहुजन मुक्ति पार्टी की जनरल ढांचे की बुलाई मीटिंग में पुरानी बॉडी में फेर बदल किया गया। मा वी एल मातंग ने स्वयं एलान किया की खुद स्वेच्छा से बहुजन मुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहे हैं राजनीती से सन्यास और राष्ट्रीय स्तर पर बामसेफ प्रचारक का कार्य करते रहेंगे। राष्ट्रीय स्तर की जर्नल बॉडी की बैठक मे सर्व सम्मत्ती से राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष जे एस कश्यप को राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर चुना गया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के लिए मा वैकटेस लांमबाड़ा, मा हिरजीभाई सम्राट, डी राम देसाई, राष्ट्रीय महासचिव के पद पर मा बालासाहब मिसाल पाटिल, मा डॉ एस अकमल, माननीय एडवोकेट आयुष्मति सुमिता पाटिल, माननीय एडवोकेट नरेश कुमार,