भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच मैदान पर जब मुकाबला होता है, तो वह किसी युद्ध से कम नहीं लगता, लेकिन अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की ओर से आये बयान ने भारतीय क्रिकेट जगत में हड़कंप मचा दिया है, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष एहसान मनी (Ehsan Mani) ने बयान में यह कह दिया कि, क्रिकेट खेलने के लिए भारत क्रिकेट खेलने के लिए सुरक्षित जगह नहीं है, अब उनके इस बयान पर बीसीसीआई (BCCI) ने ऐसा करारा जवाब दिया है कि, उनकी बोलती बंद हो गई है।श्रीलंका और पाकिस्तान की 10 साल बाद हुई टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद, एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एहसान मनी ने कहा कि "हमने साबित कर दिया है कि पाकिस्तान सुरक्षित है, अगर कोई नहीं यहां नहीं आ रहा है, तो वे यह साबित कर सकता है कि पाकिस्तान सुरक्षित नहीं है, मौजूदा समय में पाकिस्तान की तुलना में भारत क्रिकेट खेलने के लिए आज सबसे ज्यादा असुरक्षित जगह है,अब किसी को पाकिस्तान की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल नहीं उठाने चाहिए यह पाकिस्तान में टेस्ट की वापसी का टर्निंग प्वाइंट है"।बीसीसीआई ने दिया करारा जवाब एहसान मनी कि इस टिप्पणी पर बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने ऐसा जवाब दिया है कि, एहसान मनी सोच में पड़ गए होगें। उन्होंने कहा कि "एक ऐसे व्यक्ति जो अधिकतर वक्त लंदन में रहते हैं, उनका भारत में सुरक्षा को लेकर विचार रखना गलत है, वह पाकिस्तान में सुरक्षा पर भी बात करने लायक व्यक्ति नहीं है, वह पाकिस्तान में मुश्किल से कुछ वक्त बिताते हैं, अगर वह पाकिस्तान में अधिक समय बिताएंगे तब उन्हें पता चलेगा कि वहां की असल स्थिति क्या है।"पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड का इस तरह का बयान कहीं से कहीं तक रास नहीं आता, 10 सालों बाद केवल एक सीरीज सफलतापूर्वक संपन्न करवा लेने से PCB इस तरह के बयान देने के काबिल नहीं है, जबकि भारतीय क्रिकेट बोर्ड की गिनती क्रिकेट जगत में सबसे बड़े बोर्ड के नामों में की जाती है।
*बहुजन मुक्ति पार्टी की राष्ट्रीय स्तर जनरल बॉडी बैठक मे बड़े स्तर पर फेरबदल प्रवेंद्र प्रताप राष्ट्रीय महासचिव आदि को 6 साल के लिए निष्कासित*
*(31 प्रदेश स्तरीय कमेटी भंग नये सिरे से 3 महिने मे होगा गठन)* नई दिल्ली:-बहुजन मुक्ति पार्टी राष्ट्रीय जनरल बॉडी की मीटिंग गड़वाल भवन पंचकुइया रोड़ नई दिल्ली में संपन्न हुई। बहुजन मुक्ति पार्टी मीटिंग की अध्यक्षता मा०वी०एल० मातंग साहब राष्ट्रीय अध्यक्ष बहुजन मुक्ति पार्टी ने की और संचालन राष्ट्रीय महासचिव माननीय बालासाहेब पाटिल ने किया। बहुजन मुक्ति पार्टी की जनरल ढांचे की बुलाई मीटिंग में पुरानी बॉडी में फेर बदल किया गया। मा वी एल मातंग ने स्वयं एलान किया की खुद स्वेच्छा से बहुजन मुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहे हैं राजनीती से सन्यास और राष्ट्रीय स्तर पर बामसेफ प्रचारक का कार्य करते रहेंगे। राष्ट्रीय स्तर की जर्नल बॉडी की बैठक मे सर्व सम्मत्ती से राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष जे एस कश्यप को राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर चुना गया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के लिए मा वैकटेस लांमबाड़ा, मा हिरजीभाई सम्राट, डी राम देसाई, राष्ट्रीय महासचिव के पद पर मा बालासाहब मिसाल पाटिल, मा डॉ एस अकमल, माननीय एडवोकेट आयुष्मति सुमिता पाटिल, माननीय एडवोकेट नरेश कुमार,