Skip to main content

भारत और पाकिस्तान के टीम के बीच मैदान में मुकाबला होता तो किसी युद्ध से कम नहीं






भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच मैदान पर जब मुकाबला होता है, तो वह किसी युद्ध से कम नहीं लगता, लेकिन अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की ओर से आये बयान ने भारतीय क्रिकेट जगत में हड़कंप मचा दिया है, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष एहसान मनी (Ehsan Mani) ने बयान में यह कह दिया कि, क्रिकेट खेलने के लिए भारत क्रिकेट खेलने के लिए सुरक्षित जगह नहीं है, अब उनके इस बयान पर बीसीसीआई (BCCI) ने ऐसा करारा जवाब दिया है कि, उनकी बोलती बंद हो गई है।श्रीलंका और पाकिस्तान की 10 साल बाद हुई टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद, एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एहसान मनी ने कहा कि "हमने साबित कर दिया है कि पाकिस्तान सुरक्षित है, अगर कोई नहीं यहां नहीं आ रहा है, तो वे यह साबित कर सकता है कि पाकिस्तान सुरक्षित नहीं है, मौजूदा समय में पाकिस्तान की तुलना में भारत क्रिकेट खेलने के लिए आज सबसे ज्यादा असुरक्षित जगह है,अब किसी को पाकिस्तान की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल नहीं उठाने चाहिए यह पाकिस्तान में टेस्ट की वापसी का टर्निंग प्वाइंट है"।बीसीसीआई ने दिया करारा जवाब एहसान मनी कि इस टिप्पणी पर बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने ऐसा जवाब दिया है कि, एहसान मनी सोच में पड़ गए होगें। उन्होंने कहा कि "एक ऐसे व्यक्ति जो अधिकतर वक्त लंदन में रहते हैं, उनका भारत में सुरक्षा को लेकर विचार रखना गलत है, वह पाकिस्तान में सुरक्षा पर भी बात करने लायक व्यक्ति नहीं है, वह पाकिस्तान में मुश्किल से कुछ वक्त बिताते हैं, अगर वह पाकिस्तान में अधिक समय बिताएंगे तब उन्हें पता चलेगा कि वहां की असल स्थिति क्या है।"पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड का इस तरह का बयान कहीं से कहीं तक रास नहीं आता, 10 सालों बाद केवल एक सीरीज सफलतापूर्वक संपन्न करवा लेने से PCB इस तरह के बयान देने के काबिल नहीं है, जबकि भारतीय क्रिकेट बोर्ड की गिनती क्रिकेट जगत में सबसे बड़े बोर्ड के नामों में की जाती है।







Popular posts from this blog

भारतीय संस्कृति और सभ्यता को मुस्लिमों से नहीं ऊंच-नीच करने वाले षड्यंत्रकारियों से खतरा-गादरे

मेरठ:-भारतीय संस्कृति और सभ्यता को मुस्लिमों से नहीं ऊंच-नीच करने वाले षड्यंत्रकारियों से खतरा। Raju Gadre राजुद्दीन गादरे सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता ने भारतीयों में पनप रही द्वेषपूर्ण व्यवहार आपसी सौहार्द पर अफसोस जाहिर किया और अपने वक्तव्य में कहा कि देश की जनता को गुमराह कर देश की जीडीपी खत्म कर दी गई रोजगार खत्म कर दिये  महंगाई बढ़ा दी शिक्षा से दूर कर पाखंडवाद अंधविश्वास बढ़ाया जा रहा है। षड्यंत्रकारियो की क्रोनोलोजी को समझें कि हिंदुत्व शब्द का सम्बन्ध हिन्दू धर्म या हिन्दुओं से नहीं है। लेकिन षड्यंत्रकारी बदमाशी करते हैं। जैसे ही आप हिंदुत्व की राजनीति की पोल खोलना शुरू करते हैं यह लोग हल्ला मचाने लगते हैं कि तुम्हें सारी बुराइयां हिन्दुओं में दिखाई देती हैं? तुममें दम है तो मुसलमानों के खिलाफ़ लिख कर दिखाओ ! जबकि यह शोर बिलकुल फर्ज़ी है। जो हिंदुत्व की राजनीति को समझ रहा है, दूसरों को उसके बारे में समझा रहा है, वह हिन्दुओं का विरोध बिलकुल नहीं कर रहा है ना ही वह यह कह रहा है कि हिन्दू खराब होते है और मुसलमान ईसाई सिक्ख बौद्ध अच्छे होते हैं! हिंदुत्व एक राजनैतिक शब्द है ! हिं

समाजवादी पार्टी द्वारा एक बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन

 महेश्वरी देवी की रिपोर्ट  खबर बहेड़ी से  है, आज दिनांक 31 मार्च 2024 को समाजवादी पार्टी द्वारा एक बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन मधुर मिलन बारात घर बहेड़ी में संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि लोकसभा पीलीभीत प्रत्याशी  भगवत सरन गंगवार   रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश महासचिव स्टार प्रचारक विधायक (पूर्व मंत्री )  अताउर रहमान  ने की , कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए  अता उर रहमान  ने कहा की प्रदेश में महंगाई बेरोजगारी चरम पर है और किसान बेतहाशा परेशान है उनके गन्ने का भुगतान समय पर न होने के कारण आत्महत्या करने को मजबूर हैं। उन्होंने मुस्लिम भाइयों को संबोधित करते हुए कहा की सभी लोग एकजुट होकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार को हटाकर एक सुशासन वाली सरकार (इंडिया गठबंधन की सरकार) बनाने का काम करें और भगवत सरन गंगवार को बहेड़ी विधानसभा से भारी मतों से जिताकर माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के हाथों को मजबूत करें | रहमान जी ने अपने सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी से कहा कि वह ज्यादा से ज्यादा इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को वोट डलवाने का काम करें और यहां से भगवत सरन गंगवार को भ

ज़मीनी विवाद में पत्रकार पर 10 लाख रंगदारी का झूठे मुकदमें के विरुद्ध एस एस पी से लगाई जाचं की गुहार

हम करेंगे समाधान" के लिए बरेली से रफी मंसूरी की रिपोर्ट बरेली :- यह कोई नया मामला नहीं है पत्रकारों पर आरोप लगना एक परपंरा सी बन चुकी है कभी राजनैतिक दबाव या पत्रकारों की आपस की खटास के चलते इस तरह के फर्जी मुकदमों मे पत्रकार दागदार और भेंट चढ़ते रहें हैं।  ताजा मामला   बरेली के  किला क्षेत्र के रहने वाले सलमान खान पत्रकार का है जो विभिन्न समाचार पत्रों से जुड़े हैं उन पर रंगदारी मांगने का मुक़दमा दर्ज कर दिया गया है। इस तरह के बिना जाचं करें फर्जी मुकदमों से तो साफ ज़ाहिर हो रहा है कि चौथा स्तंभ कहें जाने वाले पत्रकारों का वजूद बेबुनियाद और सिर्फ नाम का रह गया है यही वजह है भूमाफियाओं से अपनी ज़मीन बचाने के लिए एक पत्रकार व दो अन्य प्लाटों के मालिकों को दबाव में लेने के लिए फर्जी रगंदारी के मुकदमे मे फसांकर ज़मीन हड़पने का मामला बरेली के थाना बारादरी से सामने आया हैं बताते चले कि बरेली के  किला क्षेत्र के रहने वाले सलमान खान के मुताबिक उनका एक प्लाट थाना बारादरी क्षेत्र के रोहली टोला मे हैं उन्हीं के प्लाट के बराबर इमरान व नयाब खां उर्फ निम्मा का भी प्लाट हैं इसी प्लाट के बिल्कुल सामन