सरधना( मेरठ) भारतीय जनता पार्टी प्रदेश द्वारा सभी मंडलों में क्षेत्रीय पदाधिकारियों द्वारा को भेजकर मंडल प्रवास का कार्यक्रम चलाया जा रहा है उसी के अंतर्गत सरधना मंडल की एक बैठक रघुवीर सदन मंडप में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि किसान मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष रामकुमार सहरावत और विशिष्ट अतिथि के रूप में किसान मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अजय भराला उपस्थित रहे । मुख्य अतिथि श्रीमान शेरावत ने संगठन को किस प्रकार चलाना है इस बारे में सभी कार्यकर्ताओं को विस्तार से बताया। केंद्र और प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी । मंडल अध्यक्ष राजीव जैन का भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से पगड़ी पहनाकर और महिला मोर्चा की तरफ से प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अंत में मंडल अध्यक्ष राजीव जैन ने सभी अतिथि और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया और सभी पुराने में नए कार्यकर्ताओं को साथ लेकर संगठन को चलाने का विश्वास दिलाया ।कार्यक्रम में नरेंद्र त्यागी, जितेंद्र सिंह छबडिया ,प्रधान कमल सिंह चौहान , दीपक अरोरा, विवेक कुमार, मनोज शर्मा ,ओंकार पुंडीर, विनोद जैन ,संजीव पवार ,शैलेंद्र गुप्ता ,दीपक शर्मा ,राजकुमार शर्मा, वीरेंद्र चौधरी ,मंगू प्रधान, मंगत पाल ,मलखान सैनी ,वीरेंद्र सैनी, सोनू त्यागी ,ठाकुर संकेत सिंह ,विक्की बादशाह ,विमला अरोरा ,वासु जैन कंवरपाल शर्मा ,प्रेमलता सक्सेना, अर्पित माहेश्वरी ,आशीष बिश्नोई ,आशीष गुप्ता, आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन नीरज जैन ने किया
आज ईद उल फ़ितर के मौके पर ग्राम कुलिंजन स्थित ईद गाह पर ईद के नमाज़ अदा की गई,इस मौके पर क़ारी मेहताब खाँन साहब ने ईद के पवित्र त्यौहार पर प्रकाश डाला व देश के अमन ओ अमान और एक दूसरे के साथ प्यार बाँटने का संदेश देते हुए,सभी को ईद की मुबारकबाद दी, ईद के नमाज़ क़ारी, रहीम साहब, पेश इमाम जामा मस्जिद कुलिंजन ने पढ़वाई व इस के साथ ही ख़सूसी दुआ करवाई, जय हिंद सोशल वेलफ़ेयर सोसायटी के अध्यक्ष मुशाम खाँन ने आये हुए सभी नमाज़ियों की ईद की मुबारकबाद पेश की इस मौके पर मास्टर मईन उद्दीन खाँन, हाजी अरशद खाँन ,हाजी एहतेशाम,हाजी अतहर व हाजी अज़हर,हाफिज़ असग़र, सभी का इस्तकबाल करा।