राज एक्सप्रेस। आज हम एक ऐसे शख्स के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिसे शायद कुछ सालों पहले तक कोई नहीं जानता था, लेकिन आज उन्हें मोस्ट स्टाइलिश होने का ख़िताब मिला है। ये यूट्यूब की दुनिया पर राज करते हैं। हम इन्हें इनके चैनल "बीवी के वाइंस" के नाम से जानते हैं और इनका नाम "भुवन बाम" है। भुवन को हाल ही में कई अवार्ड से मिले है, लेकिन फिलहाल भुवन को "लोकमत मोस्ट स्टाइलिश अवार्ड 2019" होने का ख़िताब मिला है।
कौन है भुवन बाम :
भुवन बाम यूट्यूब की दुनिया में राज करने वाला एक कॉमेडियन, सिंगर, एक्टर, सॉन्ग राइटर, कंपोजर है। भुवन का जन्म बड़ोदरा में 22 जनवरी 1994 को हुआ था, भुवन के पिता नार्थ इंडिया और माँ महाराष्ट्र से है, वो अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहते है, भुवन अपने माता-पिता की दूसरी संतान है भुवन का एक बड़ा भाई अमन है, जो पायलट है। उसकी स्कूलिंग ग्रीन है पब्लिक स्कूल में हुई थी। भुवन बाम अपने स्कूल और दोस्तों के सबसे एंटेरटेनिंग स्टूडेंट हुआ करते थे।
भुवन का करियर :
भुवन बाम ने कभी सोचा भी नहीं होगा नहीं होगा कि, उससे इतना सब मिलेगा या उसने कभी सोचा भी नहीं होगा कि, वह अपना करियर यूट्यूब की दुनिया पर बनाएगा। भुवन को बचपन से ही सिंगिंग का शोक था और उसका सपना भी एक सिंगर बनने का ही था, उसने अपने करियर की शुरुआत एक कैफे के बाहर बैठकर गिटार बजा कर की है। भुवन को अचानक की सफलता मिली क्योंकि, जहां देश में कई चीजे बंद हो रही थी।
इस मुद्दे को लेकर भवन में एक गाना बनाया, परंतु जब भी गाना वायरल हुआ तो उसके पास पुलिस की धमकी तक आ गई। इसके बाद भुवन ने अपना कोई वीडियो फेसबुक पर अपलोड किया था, जो पाकिस्तान में काफी वायरल हुआ और पसंद किया गया। उसके कुछ समय के बाद से तो भुवन ने अपनी मेहनत और लगन से इतनी सफलता हासिल की।
10 मिलियन सस्क्राइबर :
पिछले कुछ सालों में भुवन बाम ने अपनी काबिलियत के दम पर कई अपार सफलता हासिल की और यूट्यूब (Youtube) पर 10 मिलियन सस्क्राइबर पाने वाले पहले भारतीय यूटूबेर बन गए। इतना ही नहीं सोशल मिडिया की दुनिया में तो भुवन को मल्टी टैलेंटेड, वन-मैन-आर्मी जैसे कई नामों से बुलाया जाता है। हाल ही में भुवन को कई अवार्ड भी मिले है।