Skip to main content

बिजनौर अदालत में शूटआउट मामले में 18 पुलिसकर्मी सस्पेंड

उत्तर प्रदेश के बिजनौर कोर्ट में शूटआउट केस में एसपी ने पूरी पुलिस चौकी को सस्पेंड कर दिया। कुल 18 पुलिसवालों पर गाज गिरी है। इस मामले में कई मुकदमे भी दर्ज किए गए हैं। वारदात के वक्त पीएसी वालों के खिलाफ रिपोर्ट उनके कमांडर और दिल्ली पुलिस के सिपाहियों की भूमिका की रिपोर्ट उनके अधिकारियों को भेजी गई है। पुलिस महानिदेशक ने डीआईजी से रिपोर्ट मांगी है। बुधवार को बिजनौर कचहरी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखी गई। बिजनौर के मुख्य न्यायिक मैजिस्ट्रैट (सीजेएम) कोर्ट में मंगलवार को हुए शूटआउट में एसएसपी ने जांच के बाद पुलिस की लापरवाही मानी। एसपी ने पुलिस चौकी के सभी 18 पुलिसवालों दरोगा जयपाल सिंह, महिला सिपाही पुलकित, रूबी, शिल्पा, सोनिया, महिला सिपाही विपिन, सिपाही सचिन तोमर, कुलदीप कुमार, सोनू कुमार, निशांत कुमार, राजीव कुमार, अनुज कुमार, शरद पवार, वसीम अकरम, रिंकू, अंकुर यादव, सतेंद्र शर्मा, दीपक कुमार को सस्पेंड कर दिया। दिल्ली पुलिस और पीएसी के जवानों की शिकायत एसपी बिजनौर ने मौके पर मौजूद पीएसी और बीएसपी नेता के हत्यारोपी शाहनवाज और जब्बार को पेशी पर लाने वाले दिल्ली पुलिस के पुलिसकर्मियों की भी लापरवाही मानी है। दिल्ली के दरोगा हेतराम और पांच पुलिसवाले पेशी पर दोनों को लाए थे। दिल्ली पुलिस के अफसरों को उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेजी गई है। कचहरी में तैनात पीएसी वालों की भूमिका भी लापरवाही वाली मानी गई है। उनके खिलाफ भी रिपोर्ट पीएसी कमांडेट को भेज दी  बिजनौर शूटआउट मामेल में कोतवाली बिजनौर के पैरोकार (पुलिसकर्मी) विकास कुमार ने बीएसपी नेता के बेटे साहिल और उसके दो साथियों अफराज और सुमित के खिलाफ शाहनवाज की हत्या और सिपाही मनीष और दिल्ली पुलिस के सिपाही संजीव को गोली मारकर घायल करने पर हत्या के प्रयास की एफआईआर दर्ज कराई हैं। बीएसपी नेता के हत्यारोपी जब्बार के खिलाफ भी एक एफआईआर लिखी गई है। जब्बार अपने साथी शाहनवाज की हत्या के बाद कोर्ट से भाग गया था, उसके भागने को पुलिस हिरासत से फरारी माना गया है। इसलिए उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। कोर्ट में मारे गए शाहनवाज के भाई सुहेल अंसारी ने नगर पालिका चेयरमैन और उसके भाई के खिलाफ हत्या की साजिश रचने की तहरीर दी है। उनके खिलाफ भी एफआईआर लिखी जाएगी। हमलावरों को महिला ने दिए हथियार, खोज शुरू पुलिस को जानकारी मिली है कि कोर्ट में शूटआउट को अंजाम देने वाले साहिल और उसके दो साथियों को एक महिला ने हथियार मुहैया कराए थे। मई 2019 में मारे गए बीएसपी नेता अहसान ने दो शादी की थी। साहिल दूसरी पत्नी का बेटा है। पुलिस को जानकारी मिली है कि साहिल और उसके दोनों शूटर साथी सुबह से ही कोर्ट में थे, लेकिन मारे गए शाहनवाज और जब्बार उन्हें पहचानते नहीं थे। तीनों सुबह खाली हाथ कोर्ट पहुंचे थे। जानकरी मिल रही है कि उसके बाद एक महिला थैले में हथियार लाई और साहिल को दे दिए। पुलिस को सूचना मिल रही है कि साहिल ने कई दूसरे लोगों को भी कोर्ट के आसपास खड़ा कर रखा था कि अगर शाहनवाज बचकर भागता है तो उसे बाहर ही मार दिया जाए। बताते हैं कि शूटरों के निशाने पर सिर्फ शाहनवाज ही था। पुलिस को मौके से एक पिस्टल और 15 खोखे बरामद हुए हैं। हाई कोर्ट ने लिया संज्ञान, विधानसभा में गूंज पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बिजनौर शूटआउट को गंभीर माना है। स्वतः संज्ञान लेते हुए जस्टिस सुधीर अग्रवाल और जस्टिस सुनीत कुमार की विशेष खंडपीठ ने इस केस की सुनवाई की और यूपी के डीजीपी और प्रमुख सचिव गृह को 20 दिसंबर को तलब किया है। बिजनौर में कोर्ट में हुई हत्या को लेकर विधानसभा और विधान परिषद में कांग्रेस के विधायक और एमएलसी ने काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। समाजवादी पार्टी के नेता प्रतिपक्ष ने बिजनौर की घटना को उठाया और विपक्ष ने हंगामा किया।


Popular posts from this blog

भारतीय संस्कृति और सभ्यता को मुस्लिमों से नहीं ऊंच-नीच करने वाले षड्यंत्रकारियों से खतरा-गादरे

मेरठ:-भारतीय संस्कृति और सभ्यता को मुस्लिमों से नहीं ऊंच-नीच करने वाले षड्यंत्रकारियों से खतरा। Raju Gadre राजुद्दीन गादरे सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता ने भारतीयों में पनप रही द्वेषपूर्ण व्यवहार आपसी सौहार्द पर अफसोस जाहिर किया और अपने वक्तव्य में कहा कि देश की जनता को गुमराह कर देश की जीडीपी खत्म कर दी गई रोजगार खत्म कर दिये  महंगाई बढ़ा दी शिक्षा से दूर कर पाखंडवाद अंधविश्वास बढ़ाया जा रहा है। षड्यंत्रकारियो की क्रोनोलोजी को समझें कि हिंदुत्व शब्द का सम्बन्ध हिन्दू धर्म या हिन्दुओं से नहीं है। लेकिन षड्यंत्रकारी बदमाशी करते हैं। जैसे ही आप हिंदुत्व की राजनीति की पोल खोलना शुरू करते हैं यह लोग हल्ला मचाने लगते हैं कि तुम्हें सारी बुराइयां हिन्दुओं में दिखाई देती हैं? तुममें दम है तो मुसलमानों के खिलाफ़ लिख कर दिखाओ ! जबकि यह शोर बिलकुल फर्ज़ी है। जो हिंदुत्व की राजनीति को समझ रहा है, दूसरों को उसके बारे में समझा रहा है, वह हिन्दुओं का विरोध बिलकुल नहीं कर रहा है ना ही वह यह कह रहा है कि हिन्दू खराब होते है और मुसलमान ईसाई सिक्ख बौद्ध अच्छे होते हैं! हिंदुत्व एक राजनैतिक शब्द है ! हिं

समाजवादी पार्टी द्वारा एक बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन

 महेश्वरी देवी की रिपोर्ट  खबर बहेड़ी से  है, आज दिनांक 31 मार्च 2024 को समाजवादी पार्टी द्वारा एक बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन मधुर मिलन बारात घर बहेड़ी में संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि लोकसभा पीलीभीत प्रत्याशी  भगवत सरन गंगवार   रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश महासचिव स्टार प्रचारक विधायक (पूर्व मंत्री )  अताउर रहमान  ने की , कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए  अता उर रहमान  ने कहा की प्रदेश में महंगाई बेरोजगारी चरम पर है और किसान बेतहाशा परेशान है उनके गन्ने का भुगतान समय पर न होने के कारण आत्महत्या करने को मजबूर हैं। उन्होंने मुस्लिम भाइयों को संबोधित करते हुए कहा की सभी लोग एकजुट होकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार को हटाकर एक सुशासन वाली सरकार (इंडिया गठबंधन की सरकार) बनाने का काम करें और भगवत सरन गंगवार को बहेड़ी विधानसभा से भारी मतों से जिताकर माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के हाथों को मजबूत करें | रहमान जी ने अपने सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी से कहा कि वह ज्यादा से ज्यादा इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को वोट डलवाने का काम करें और यहां से भगवत सरन गंगवार को भ

ज़मीनी विवाद में पत्रकार पर 10 लाख रंगदारी का झूठे मुकदमें के विरुद्ध एस एस पी से लगाई जाचं की गुहार

हम करेंगे समाधान" के लिए बरेली से रफी मंसूरी की रिपोर्ट बरेली :- यह कोई नया मामला नहीं है पत्रकारों पर आरोप लगना एक परपंरा सी बन चुकी है कभी राजनैतिक दबाव या पत्रकारों की आपस की खटास के चलते इस तरह के फर्जी मुकदमों मे पत्रकार दागदार और भेंट चढ़ते रहें हैं।  ताजा मामला   बरेली के  किला क्षेत्र के रहने वाले सलमान खान पत्रकार का है जो विभिन्न समाचार पत्रों से जुड़े हैं उन पर रंगदारी मांगने का मुक़दमा दर्ज कर दिया गया है। इस तरह के बिना जाचं करें फर्जी मुकदमों से तो साफ ज़ाहिर हो रहा है कि चौथा स्तंभ कहें जाने वाले पत्रकारों का वजूद बेबुनियाद और सिर्फ नाम का रह गया है यही वजह है भूमाफियाओं से अपनी ज़मीन बचाने के लिए एक पत्रकार व दो अन्य प्लाटों के मालिकों को दबाव में लेने के लिए फर्जी रगंदारी के मुकदमे मे फसांकर ज़मीन हड़पने का मामला बरेली के थाना बारादरी से सामने आया हैं बताते चले कि बरेली के  किला क्षेत्र के रहने वाले सलमान खान के मुताबिक उनका एक प्लाट थाना बारादरी क्षेत्र के रोहली टोला मे हैं उन्हीं के प्लाट के बराबर इमरान व नयाब खां उर्फ निम्मा का भी प्लाट हैं इसी प्लाट के बिल्कुल सामन