सदर थाना क्षेत्र के गांव थरया के रहने वाले जिस व्यक्ति पर एक माह पहले अपने तीन बच्चों को पश्चिमी यमुना लिंक नहर में फेंककर हत्या का आरोप है अब उसकी मां का शव गांव के पास ड्रेन नंबर 6 में मिला है। बुजुर्ग महिला दो दिन पहले संदिग्ध हालत में लापता हो गई थी। अब उसका मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने बिसरा जांच के लिए मधुबन भेजा हैं। ताकि मौत के कारणों का पता चल सके। बता दें कि गांव थरिया की रहने वाली नीशो (58) 23 नवंबर की शाम को अचानक लापता हो गई थी। परिजनों का उसका पता लगाने का प्रयास किया, लेलिन कोई सुराग नहीं लग सका। जिस पर परिजनों ने मंगलवार को उसकी गुमशुदगी की शिकायत सदर थाना पुलिस को दी थी। पुलिस ने अभी जांच कर रही थी कि बुधवार सुबह नीशो के बेटे कादर को अपनी मां का शव गांव के पास से गुजर रही ड्रेन नंबर-6 में पड़ा दिखाई दिया। उसने मामले की सूचना सदर थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस टीम गांव में पहुंची और ड्रेन से बुजुर्ग का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम व बिसरा रिपोर्ट में मौत के असल कारणों का पता लग सकेगा। शुरूआती जांच में महिला के डूबने से मौत हुई बताई गई है। बेटे पर तीन हत्याओं का आरोप जिस बुजुर्ग महिला का शव ड्रेन में मिला है उसके बड़े बेटे पर मुस्ताक पर अपने 13 वर्षीय बेटे सोहिल, 11 वर्षीय बेटी साइना व तीन वर्षीय बेटी सुहानी की हत्या का आरोप है। आरोपित 23 नंवबर को अपनी ससुराल से गांव आते हुए लापता हो गया था। बाद में 9 दिसंबर को मुस्ताक जहरीला पदार्थ निगलकर अपनी ससुराल गांव सलीमसर माजरा में पहुंचा था। वहां उसने पत्नी को बताया था कि उसने तीनों बच्चों को मार दिया है और खुद भी जहर निगल रखा है। वहां उनमें झगड़ा भी हुआ था। पुलिस ने उसे 12 दिसंबर को गिरफ्तार कर उसके तीन बच्चों की हत्या में संलिप्त होने का पर्दा उठाया था। सदर सोनीपत थाना प्रभारी मंदीप सिंह ने कहा कि ड्रेन नंबर-6 में बुजुर्ग महिला का शव मिलने की सूचना मिली थी। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया हैं। बिसरा रिपोर्ट में महिला की मौत के कारणों का सही पता चल सकेगा। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही हैं।
*बहुजन मुक्ति पार्टी की राष्ट्रीय स्तर जनरल बॉडी बैठक मे बड़े स्तर पर फेरबदल प्रवेंद्र प्रताप राष्ट्रीय महासचिव आदि को 6 साल के लिए निष्कासित*
*(31 प्रदेश स्तरीय कमेटी भंग नये सिरे से 3 महिने मे होगा गठन)* नई दिल्ली:-बहुजन मुक्ति पार्टी राष्ट्रीय जनरल बॉडी की मीटिंग गड़वाल भवन पंचकुइया रोड़ नई दिल्ली में संपन्न हुई। बहुजन मुक्ति पार्टी मीटिंग की अध्यक्षता मा०वी०एल० मातंग साहब राष्ट्रीय अध्यक्ष बहुजन मुक्ति पार्टी ने की और संचालन राष्ट्रीय महासचिव माननीय बालासाहेब पाटिल ने किया। बहुजन मुक्ति पार्टी की जनरल ढांचे की बुलाई मीटिंग में पुरानी बॉडी में फेर बदल किया गया। मा वी एल मातंग ने स्वयं एलान किया की खुद स्वेच्छा से बहुजन मुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहे हैं राजनीती से सन्यास और राष्ट्रीय स्तर पर बामसेफ प्रचारक का कार्य करते रहेंगे। राष्ट्रीय स्तर की जर्नल बॉडी की बैठक मे सर्व सम्मत्ती से राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष जे एस कश्यप को राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर चुना गया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के लिए मा वैकटेस लांमबाड़ा, मा हिरजीभाई सम्राट, डी राम देसाई, राष्ट्रीय महासचिव के पद पर मा बालासाहब मिसाल पाटिल, मा डॉ एस अकमल, माननीय एडवोकेट आयुष्मति सुमिता पाटिल, माननीय एडवोकेट नरेश कुमार,