चंडीगढ़। हरियाणा में एक भाई ने अपनी बहन की बेटी की शादी में 'भात' में पांच क्विंटल प्याज दिए हैं। रोहतक जिले के लाखन माजरा गांव के दो भाइयों जगपाल राठी और जयपाल राठी की तरफ से अपनी भांजी की शादी में भरे इस अनोखे 'भात' की चर्चा इन दिनों पूरे हरियाणा में है।
महंगाई के इस दौर में इस समय प्याज एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है। एक किलो प्याज के दाम 120 रुपए तक पहुंच गए हैं। शादी में प्याज की कमी न रह जाए, इसलिए दान में पांच क्विंटल प्याज दान के रूप में दिए गए हैं। जब शादी में पांच क्विंटल प्याज देने की बात कही गई तो वहां मौजूद सभी लोग खिलखिला कर हंस पड़े। महिलाओं में भी कई देर तक हंसी-मजाक का दौर चलता रहा। लोगन ने कहा कि आज के दौर में प्याज किसी गिफ्ट से कम नहीं है।
तेजी से बढ़ी कीमतों के कारण इन दिनों सलाद में मूली और पत्ता गोभी तो दिखाई देती है, लेकिन प्याज गायब है। सब्जियों से भी प्याज का तड़का गायब है। लोगों के बीच बारातियों की अच्छी खातिरदारी का सन्देश देने के मकसद से मामाओं ने अपनी भांजी की शादी में प्याज देने का निर्णय लिया था।
40 किलो प्याज चोर-
चंडीगढ़ में एक चिकन की दूकान से 40 किलो प्याज चोरी हो गए। जब प्याज चोरी की यह खबर अख़बारों में छपी तो चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी। हालांकि, चिकन कॉर्नर के मालिक ने अभी प्याज चोरी की शिकायत भी पुलिस को नहीं दी थी। फिर भी पुलिस इस 'अनोखी चोरी' का राज खोलने में जुट गई।
चिकन कॉर्नर के मालिक को लगा कि मंडी से आई सब्जियों में दूकानदार प्याज का थैला रखना भूल गया होगा। जब फ़ोन पर बात की गई तो उसने बताया कि दूसरी सब्जियों के साथ ही 40 किलो प्याज के भी दो बैग रखवा दिए गए थे। बाद में सीसीटीवी से पता चला की सुबह-सुबह दो महिलाएं वहां से प्याज के बैग उठा कर तेजी से निकल रही हैं।
तेजी से बढ़ी कीमतों के कारण इन दिनों सलाद में मूली और पत्ता गोभी तो दिखाई देती है, लेकिन प्याज गायब है। सब्जियों से भी प्याज का तड़का गायब है। लोगों के बीच बारातियों की अच्छी खातिरदारी का सन्देश देने के मकसद से मामाओं ने अपनी भांजी की शादी में प्याज देने का निर्णय लिया था।
40 किलो प्याज चोर-
चंडीगढ़ में एक चिकन की दूकान से 40 किलो प्याज चोरी हो गए। जब प्याज चोरी की यह खबर अख़बारों में छपी तो चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी। हालांकि, चिकन कॉर्नर के मालिक ने अभी प्याज चोरी की शिकायत भी पुलिस को नहीं दी थी। फिर भी पुलिस इस 'अनोखी चोरी' का राज खोलने में जुट गई।
चिकन कॉर्नर के मालिक को लगा कि मंडी से आई सब्जियों में दूकानदार प्याज का थैला रखना भूल गया होगा। जब फ़ोन पर बात की गई तो उसने बताया कि दूसरी सब्जियों के साथ ही 40 किलो प्याज के भी दो बैग रखवा दिए गए थे। बाद में सीसीटीवी से पता चला की सुबह-सुबह दो महिलाएं वहां से प्याज के बैग उठा कर तेजी से निकल रही हैं।