उत्तर प्रदेश के मेरठ महानगर के पॉश इलाके शास्त्रीनगर की सेंट्रल मार्केट में मंगलवार को दिनदहाड़े जूलर के शोरूम में तीन बदमाशों ने गोली मारने की धमकी देकर करीब एक करोड़ रुपये के सोने-चांदी के जेवर और नकदी लूट ली। मेरठ के शास्त्रीनगर के सेंट्रल मार्केट में अक्षय जिंदल का रतिराम अनिल कुमार के नाम से जूलरी का शोरूम हैं। मंगलवार दोपहर अक्षत दुकान पर था। करीब दो बजे दो बाइकर्स आए। बदमाशों ने अक्षत जिंदल को गोली मारने की धमकी देकर बंधक बना लिया। दुकान के कर्मचारियों को भी जान से मारने की धमकी दी। बदमाशों ने दुकान का शीशा तोड़ दिया। अक्षत से तिजोरी की चाबी लेकर जेवरात और पैसा बैग में भरकर फरार हो गए। बदमाशों के जाने पर अक्षत ने शोर मचाया तो भीड़ जमा हो गई।
पीलीभीत के थाना अमरिया में आज दिनांक 05.09.2022 को थाना अमरिया जनपद पीलीभीत पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु जनपद पीलीभीत के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पीलीभीत व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय जनपद पीलीभीत के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध जनपद में मादक पदार्थ व जहरीली शराब की तस्करी व रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना अमरिया पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगणों 1.महेश कुमार गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत व 2.रवि गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत को उनके घर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से मादक पदार्थ 31 किलोग्राम ( डोडा पोस्ता व डोडा चूरा ) बरामद हुआ गिरफ्तार किए गये अभियुक्तगणों से गहनता से पूछताछ के दौरान उन्होनों बरामद मादक पदार्थों को अभियुक्त प्रमोद गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली व अभियुक्त विनोद कुमार गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली से खरीद कर लाना बताया इस पूछताछ के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त प्रमोद