बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) को लेकर भारतीय जनता पार्टी को झटका दिया है। नीतीश कुमार ने अपनी पार्टी के रुख को साफ करते हुए कहा है कि राज्य में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) लागू नहीं किया जाएगा। नीतीश कुमार जनता दल-यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का हिस्सा भी हैं। नीतीश कुमार का यह निर्णय एनडीए के लिए किसी झटके से कम नहीं है। यह संभवत: पहली बार है जब एनडीए के एक प्रमुख सहयोगी ने नरेंद्र मोदी सरकार के विवादास्पद नागरिकता कानून पर अपनी असहमति जताई है। इससे पहले 14 दिसंबर को, करीबी विश्वासपात्र प्रशांत किशोर के साथ एक बैठक के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कथित तौर पर इस मुद्दे पर मोदी सरकार के खिलाफ एक स्टैंड लेने का आश्वासन दिया था। किशोर लगातार नागरिकता अधिनियम और एनआरसी के खिलाफ ट्वीट कर रहे हैं। गुरुवार को किशोर ने एनआरसी के खिलाफ ट्वीट किया था।
पीलीभीत के थाना अमरिया में आज दिनांक 05.09.2022 को थाना अमरिया जनपद पीलीभीत पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु जनपद पीलीभीत के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पीलीभीत व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय जनपद पीलीभीत के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध जनपद में मादक पदार्थ व जहरीली शराब की तस्करी व रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना अमरिया पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगणों 1.महेश कुमार गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत व 2.रवि गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत को उनके घर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से मादक पदार्थ 31 किलोग्राम ( डोडा पोस्ता व डोडा चूरा ) बरामद हुआ गिरफ्तार किए गये अभियुक्तगणों से गहनता से पूछताछ के दौरान उन्होनों बरामद मादक पदार्थों को अभियुक्त प्रमोद गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली व अभियुक्त विनोद कुमार गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली से खरीद कर लाना बताया इस पूछताछ के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त प्रमोद