लंदन। ब्रिटेन की लिबरल डेमोक्रेट नेता जो स्विंसन ने आम चुनाव में स्कॉटलैंड में अपनी खुद की सीट हार जाने के बाद शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार स्विंसन अपनी ईस्ट डनबर्टशायर सीट पर स्कॉटिस नेशनल पार्टी (एसएनपी) की एमी कैलाघन से मात्र 149 वोटों से चुनाव हार गईं।
आम चुनाव के लिए मतदान गुरुवार को हुआ था। एड डेवी और सैल बिंट्रन अब लिबरल डेमोक्रेट्स के संयुक्त कार्यवाहक नेता होंगे। स्विंसन ने अपने चुनाव अभियान के दौरान मतदाताओं से कहा था कि "वह अगला प्रधानमंत्री बनने के लिए एक उपयुक्त उम्मीदवार हैं।"
लेकिन लिबरल डेमोक्रेट्स की सत्ता में आने की कोशिश नाकाम हो गई, क्योंकि मतदाताओं को अपनी पार्टी के पक्ष में स्विंसन जोड़ नहीं पाईं। ग्लासगो के बाहर बिशपब्रिग्स में मतगणना केंद्र पर बोलते हुए स्विंसन ने अपनी पार्टी की हार के लिए स्कॉटलैंड की उत्तरी और दक्षिणी दोनों सीमाओं पर राष्ट्रवाद की लहर को जिम्मेदार ठहराया, और इसी के कारण कंजर्वेटिव्स और एसएनपी को सीटें जीतने में मदद मिली।
स्विंसन ने अपनी हार स्वीकारते हुए कहा "लिबरल डेमोक्रेट्स अपने उन मूल्यों के लिए लगातार खड़ी रहेगी, जो हमारे लिबरल आंदोलन को दिशा देते हैं, और ये मूल्य हैं खुलापन, निष्पक्षता, समग्रता। हम आशा के लिए खड़े रहेंगे।"
*बहुजन मुक्ति पार्टी की राष्ट्रीय स्तर जनरल बॉडी बैठक मे बड़े स्तर पर फेरबदल प्रवेंद्र प्रताप राष्ट्रीय महासचिव आदि को 6 साल के लिए निष्कासित*
*(31 प्रदेश स्तरीय कमेटी भंग नये सिरे से 3 महिने मे होगा गठन)* नई दिल्ली:-बहुजन मुक्ति पार्टी राष्ट्रीय जनरल बॉडी की मीटिंग गड़वाल भवन पंचकुइया रोड़ नई दिल्ली में संपन्न हुई। बहुजन मुक्ति पार्टी मीटिंग की अध्यक्षता मा०वी०एल० मातंग साहब राष्ट्रीय अध्यक्ष बहुजन मुक्ति पार्टी ने की और संचालन राष्ट्रीय महासचिव माननीय बालासाहेब पाटिल ने किया। बहुजन मुक्ति पार्टी की जनरल ढांचे की बुलाई मीटिंग में पुरानी बॉडी में फेर बदल किया गया। मा वी एल मातंग ने स्वयं एलान किया की खुद स्वेच्छा से बहुजन मुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहे हैं राजनीती से सन्यास और राष्ट्रीय स्तर पर बामसेफ प्रचारक का कार्य करते रहेंगे। राष्ट्रीय स्तर की जर्नल बॉडी की बैठक मे सर्व सम्मत्ती से राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष जे एस कश्यप को राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर चुना गया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के लिए मा वैकटेस लांमबाड़ा, मा हिरजीभाई सम्राट, डी राम देसाई, राष्ट्रीय महासचिव के पद पर मा बालासाहब मिसाल पाटिल, मा डॉ एस अकमल, माननीय एडवोकेट आयुष्मति सुमिता पाटिल, माननीय एडवोकेट नरेश कुमार,