लंदन। ब्रिटेन की लिबरल डेमोक्रेट नेता जो स्विंसन ने आम चुनाव में स्कॉटलैंड में अपनी खुद की सीट हार जाने के बाद शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार स्विंसन अपनी ईस्ट डनबर्टशायर सीट पर स्कॉटिस नेशनल पार्टी (एसएनपी) की एमी कैलाघन से मात्र 149 वोटों से चुनाव हार गईं।
आम चुनाव के लिए मतदान गुरुवार को हुआ था। एड डेवी और सैल बिंट्रन अब लिबरल डेमोक्रेट्स के संयुक्त कार्यवाहक नेता होंगे। स्विंसन ने अपने चुनाव अभियान के दौरान मतदाताओं से कहा था कि "वह अगला प्रधानमंत्री बनने के लिए एक उपयुक्त उम्मीदवार हैं।"
लेकिन लिबरल डेमोक्रेट्स की सत्ता में आने की कोशिश नाकाम हो गई, क्योंकि मतदाताओं को अपनी पार्टी के पक्ष में स्विंसन जोड़ नहीं पाईं। ग्लासगो के बाहर बिशपब्रिग्स में मतगणना केंद्र पर बोलते हुए स्विंसन ने अपनी पार्टी की हार के लिए स्कॉटलैंड की उत्तरी और दक्षिणी दोनों सीमाओं पर राष्ट्रवाद की लहर को जिम्मेदार ठहराया, और इसी के कारण कंजर्वेटिव्स और एसएनपी को सीटें जीतने में मदद मिली।
स्विंसन ने अपनी हार स्वीकारते हुए कहा "लिबरल डेमोक्रेट्स अपने उन मूल्यों के लिए लगातार खड़ी रहेगी, जो हमारे लिबरल आंदोलन को दिशा देते हैं, और ये मूल्य हैं खुलापन, निष्पक्षता, समग्रता। हम आशा के लिए खड़े रहेंगे।"
मेरठ:-भारतीय संस्कृति और सभ्यता को मुस्लिमों से नहीं ऊंच-नीच करने वाले षड्यंत्रकारियों से खतरा। Raju Gadre राजुद्दीन गादरे सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता ने भारतीयों में पनप रही द्वेषपूर्ण व्यवहार आपसी सौहार्द पर अफसोस जाहिर किया और अपने वक्तव्य में कहा कि देश की जनता को गुमराह कर देश की जीडीपी खत्म कर दी गई रोजगार खत्म कर दिये महंगाई बढ़ा दी शिक्षा से दूर कर पाखंडवाद अंधविश्वास बढ़ाया जा रहा है। षड्यंत्रकारियो की क्रोनोलोजी को समझें कि हिंदुत्व शब्द का सम्बन्ध हिन्दू धर्म या हिन्दुओं से नहीं है। लेकिन षड्यंत्रकारी बदमाशी करते हैं। जैसे ही आप हिंदुत्व की राजनीति की पोल खोलना शुरू करते हैं यह लोग हल्ला मचाने लगते हैं कि तुम्हें सारी बुराइयां हिन्दुओं में दिखाई देती हैं? तुममें दम है तो मुसलमानों के खिलाफ़ लिख कर दिखाओ ! जबकि यह शोर बिलकुल फर्ज़ी है। जो हिंदुत्व की राजनीति को समझ रहा है, दूसरों को उसके बारे में समझा रहा है, वह हिन्दुओं का विरोध बिलकुल नहीं कर रहा है ना ही वह यह कह रहा है कि हिन्दू खराब होते है और मुसलमान ईसाई सिक्ख बौद्ध अच्छे होते हैं! हिंदुत्व एक राजनैतिक शब्द है !...