सरधना (मेरठ )इलाके से दौराला शुगर मिल में जाने वाले गन्ने के ओवरलोड ट्रक से कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी है ।और पूरे गन्ने के सीजन में कितने लोग घायल हो गए कितने लोगों की जान जाएगी अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है ।लेकिन हां इस रोड पर चलने वाले लोगों के लिए हमेशा आशंका बनी रहती है कि कहीं गन्ने का ट्रक ऊपर पलटना जाए ।और अक्सर ऐसा होता भी रहा है ।आज एक गन्ने का ट्रक एक बाइक के ऊपर गिर गया वह तो बाइक सवार बाल-बाल बच गए क्या प्रशासन ओवरलोडेड गन्ने के इंटर को पर लगाम लगा पाएगा।
पीलीभीत के थाना अमरिया में आज दिनांक 05.09.2022 को थाना अमरिया जनपद पीलीभीत पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु जनपद पीलीभीत के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पीलीभीत व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय जनपद पीलीभीत के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध जनपद में मादक पदार्थ व जहरीली शराब की तस्करी व रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना अमरिया पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगणों 1.महेश कुमार गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत व 2.रवि गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत को उनके घर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से मादक पदार्थ 31 किलोग्राम ( डोडा पोस्ता व डोडा चूरा ) बरामद हुआ गिरफ्तार किए गये अभियुक्तगणों से गहनता से पूछताछ के दौरान उन्होनों बरामद मादक पदार्थों को अभियुक्त प्रमोद गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली व अभियुक्त विनोद कुमार गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली से खरीद कर लाना बताया इस पूछताछ के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त प्रमोद