बीजिंग। चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने शुक्रवार को पेइचिंग में वर्ष 2019 अंतरराष्ट्रीय परिस्थिति और चीनी कूटनीति संगोष्ठी में हिस्सा लिया। वांग यी ने कहा कि एक साल में हम बड़े देशों के साथ संबंधों को सुलझाने में सक्रियशील रहे और अंतर्राष्ट्रीय संबंधों की स्थिरता बनाए रखने के लिए निरंतर सकारात्मक रहे। उन्होंने कहा हमने हर स्तर पर पड़ोसी देशों के साथ संबंधों को मजबूत किया है। हमने बड़े देश की जिम्मेदारी उठाकर क्षेत्रीय और ज्वलंत मुद्दों के समाधान में रचनात्मक भूमिका निभाई। हमने राष्ट्र के केंद्रीय हितों की सुरक्षा कर आंतरिक विकास, स्थिरता और मातृभूमि के एकीकरण के लिए योगदान दिया है।
अमेरिका के साथ संबंध की चर्चा में वांग यी ने कहा कि चीनी पक्ष समानता और पारस्परिक सम्मान के आधार पर वार्ता से मतभेदों को सुलझाना चाहता है, लेकिन चीन एकतरफा प्रतिबंध और धौंस दिखाने वाली कार्रवाई कतई स्वीकार नहीं की जाएगी। चीन के प्रति अमेरिका की नीति को सही पटरी पर लौटना चाहिए।
वांग यी ने कहा कि वर्ष 2020 में हम घरेलू विकास की पूरी कोशिश करेंगे, राष्ट्रीय हितों की डटकर रक्षा करेंगे, निरंतर साझेदारी को गहराएंगे, बहुपक्षवाद की दृढ़ता से रक्षा करेंगे, सक्रियता से अंतरराष्ट्रीय सहयोग का विस्तार करेंगे और राजनयिक व्यवस्था और कुशलता के आधुनिकीकरण को बढ़ाएंगे।
मेरठ:-भारतीय संस्कृति और सभ्यता को मुस्लिमों से नहीं ऊंच-नीच करने वाले षड्यंत्रकारियों से खतरा। Raju Gadre राजुद्दीन गादरे सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता ने भारतीयों में पनप रही द्वेषपूर्ण व्यवहार आपसी सौहार्द पर अफसोस जाहिर किया और अपने वक्तव्य में कहा कि देश की जनता को गुमराह कर देश की जीडीपी खत्म कर दी गई रोजगार खत्म कर दिये महंगाई बढ़ा दी शिक्षा से दूर कर पाखंडवाद अंधविश्वास बढ़ाया जा रहा है। षड्यंत्रकारियो की क्रोनोलोजी को समझें कि हिंदुत्व शब्द का सम्बन्ध हिन्दू धर्म या हिन्दुओं से नहीं है। लेकिन षड्यंत्रकारी बदमाशी करते हैं। जैसे ही आप हिंदुत्व की राजनीति की पोल खोलना शुरू करते हैं यह लोग हल्ला मचाने लगते हैं कि तुम्हें सारी बुराइयां हिन्दुओं में दिखाई देती हैं? तुममें दम है तो मुसलमानों के खिलाफ़ लिख कर दिखाओ ! जबकि यह शोर बिलकुल फर्ज़ी है। जो हिंदुत्व की राजनीति को समझ रहा है, दूसरों को उसके बारे में समझा रहा है, वह हिन्दुओं का विरोध बिलकुल नहीं कर रहा है ना ही वह यह कह रहा है कि हिन्दू खराब होते है और मुसलमान ईसाई सिक्ख बौद्ध अच्छे होते हैं! हिंदुत्व एक राजनैतिक शब्द है !...