बीजिंग। चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने शुक्रवार को पेइचिंग में वर्ष 2019 अंतरराष्ट्रीय परिस्थिति और चीनी कूटनीति संगोष्ठी में हिस्सा लिया। वांग यी ने कहा कि एक साल में हम बड़े देशों के साथ संबंधों को सुलझाने में सक्रियशील रहे और अंतर्राष्ट्रीय संबंधों की स्थिरता बनाए रखने के लिए निरंतर सकारात्मक रहे। उन्होंने कहा हमने हर स्तर पर पड़ोसी देशों के साथ संबंधों को मजबूत किया है। हमने बड़े देश की जिम्मेदारी उठाकर क्षेत्रीय और ज्वलंत मुद्दों के समाधान में रचनात्मक भूमिका निभाई। हमने राष्ट्र के केंद्रीय हितों की सुरक्षा कर आंतरिक विकास, स्थिरता और मातृभूमि के एकीकरण के लिए योगदान दिया है।
अमेरिका के साथ संबंध की चर्चा में वांग यी ने कहा कि चीनी पक्ष समानता और पारस्परिक सम्मान के आधार पर वार्ता से मतभेदों को सुलझाना चाहता है, लेकिन चीन एकतरफा प्रतिबंध और धौंस दिखाने वाली कार्रवाई कतई स्वीकार नहीं की जाएगी। चीन के प्रति अमेरिका की नीति को सही पटरी पर लौटना चाहिए।
वांग यी ने कहा कि वर्ष 2020 में हम घरेलू विकास की पूरी कोशिश करेंगे, राष्ट्रीय हितों की डटकर रक्षा करेंगे, निरंतर साझेदारी को गहराएंगे, बहुपक्षवाद की दृढ़ता से रक्षा करेंगे, सक्रियता से अंतरराष्ट्रीय सहयोग का विस्तार करेंगे और राजनयिक व्यवस्था और कुशलता के आधुनिकीकरण को बढ़ाएंगे।
पीलीभीत के थाना अमरिया में आज दिनांक 05.09.2022 को थाना अमरिया जनपद पीलीभीत पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु जनपद पीलीभीत के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पीलीभीत व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय जनपद पीलीभीत के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध जनपद में मादक पदार्थ व जहरीली शराब की तस्करी व रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना अमरिया पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगणों 1.महेश कुमार गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत व 2.रवि गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत को उनके घर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से मादक पदार्थ 31 किलोग्राम ( डोडा पोस्ता व डोडा चूरा ) बरामद हुआ गिरफ्तार किए गये अभियुक्तगणों से गहनता से पूछताछ के दौरान उन्होनों बरामद मादक पदार्थों को अभियुक्त प्रमोद गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली व अभियुक्त विनोद कुमार गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली से खरीद कर लाना बताया इस पूछताछ के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त प्रमोद