Skip to main content

हर चुनाव में मीडिया आता हमें हमारे हाल पर छोड़ कर चला जाता है

बोकारो: 'हर चुनाव में नेता व मीडिया आता है और फिर हमें अपने हाल पर छोड़ कर चला जाता है. इन चमचमाती गाड़ियों के पीछे दौड़ते हमारे अति उत्साही बच्चों को देखिए. हम भी यही सपना देखते थे कि प्लांट लगेगा तो गांव से चमचमाते शहर बनेंगे. लेकिन हम तो ना ही पंचायत रहे और ना ही शहर बने. अब हम हर वक्त स्टील प्लांट की चिमनियों से निकलते धुएं को फांकते हैं.' ये कहना है बोकारो जिला के बैधमारा गांव के 62 वर्षीय बुजुर्ग का. दिसंबर 9 तारीख को बोकारो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली थी. इस गांव के कुछ लोग भी देश के सबसे प्रभावशाली व्यक्ति की झलक पाने के लिए जैसे-तैसे गए. वापस लौटे तब तक शाम गहरा चुकी थी. यह अंधेरा ठीक वैसा ही था जैसा यहां पिछले पांच दशकों से फैला हुआ है.


ये गांव बोकारो के उन 19 विस्थापित गांवों में से एक है जो लोकसभा चुनाव में अपने प्रतिनिधि को सदन तक भेजते तो हैं, लेकिन इनकी कोई ग्रामसभा नहीं है.


बैधमारा के बुजुर्ग आगे जोड़ते हैं, 'कहने को तो देश में लोकतंत्र है लेकिन हम अपना ग्राम प्रधान नहीं चुन सकते. ग्राम प्रधान नहीं है तो हमें स्वच्छ भारत अभियान के तहत मिले शौचालय कौन दिलवाएगा. बोकारो को खुले में शौच मुक्त घोषित किया जा चुका है.'


 

कैसे आई इन 19 गांवों में ये बदनसीबी


1960 के दशक में भारत सरकार और सोवियत यूनियन की एक साझेदारी से बोकारी स्टील प्लांट स्थापित किया गया था. निर्माण शुरू होने से पहले सरकार ने 1956 में ही भूमि अधिग्रहण का नोटिस जारी कर दिया था. सरकारी कागजात बताते हैं कि बोकारो स्टील प्लांट के लिए 15,685 हेक्टेयर जमीन अधिकृत की गई थी जिसमें 1,772 हेक्टेयर जमीन राज्य सरकार ने दी थी और बाकी जमीन आस-पास के 80 गांवों से अधिग्रहण की गई थी. लेकिन इस जमीन का 7,765 हेक्टेयर हिस्सा ही प्लांट के लिए इस्तेमाल किया गया. बचे हिस्से में से 169 हेक्टेयर जमीन पट्टे पर दे दी गई और 3,818 हेक्टेयर जमीन अनुपयोगी हो गई।बोकारो स्टील प्लांट के एक तरफ बढ़िया सेक्टर बने हुए हैं और दूसरी तरफ धुएं के गुबार में लिपटे करीब 80,000 हजार लोग. 80 गांवों में से 19 को छोड़कर बाकियों को पुनर्वासित कर दिया गया था. भविष्य में प्लांट के विस्तार की संभावना की वजह से इन गांवों को छोड़ दिया गया. इन गांवों ने ना ही मुआवजा स्वीकार किया और ना ही जमीनें खाली की. 1969 में प्लांट ने घोषणा करके बताया भी था कि उसके पास 2,954 हेक्टेयर सरप्लस जमीन है जो वो राज्य सरकार को वापस करना चाहते हैं. लेकिन सरकार और प्लांट के बीच इस मामले को लेकर अभी तक कोई खास परिणाम नहीं निकले हैं. इसलिए इन 19 गांवों को ना तो ज़मीन वापस मिली और ना ही मुआवजा.


छह दशक बाद स्थिति ज्यों की त्यों


स्टील प्लांट के कारखानों से निकली राख (एश) के पहाड़ बन चुके हैं. इस पहाड़ की तलहटी में बसे गांव मोदीडीह के लोग विकास नाम की चिड़िया से महरूम हैं. तेज हवा का झोंका आता है तो पांच मीटर दूर खड़ा व्यक्ति भी दिखाई नहीं देता. कारखानों के फैलाए प्रदूषण ने यहां चर्म रोगों को न्यौता दिया हुआ है. इस गांव में अब तक कई अपंग बच्चे पैदा हो चुके हैं. 46 वर्षीय केदार मोदी दिप्रिंट को बताते हैं, 'पिछली बार बोकारो के भाजपा विधायक विरंची नारायण को वोट दिया था. उन्होंने सड़कें तो सारे इलाके में बनवाई हैं लेकिन हमारे गांव तक वो सड़क कभी आई ही नहीं.'


इन्हीं गांवों के 22 वर्षीय रॉकी कुमार पूछते हैं, 'अखबारों में छपता है कि लोकतंत्र का पर्व चल रहा है तो हम लोग कौन हैं? रोहिंग्या मुसलमान हैं? पाकिस्तान से आए हैं? कहां के हैं हम लोग. हम बस सांसद और विधायक बनाने के लिए यहां रखे हुए हैं.'


 

विस्थापित साझा मंच के एक मेंबर अरविंद कुमार को बताते हैं, 'हर साल विस्थापितों के लिए सीएसआर से फंड जारी होता है. पहले इसकी गाइडलाइन्स थीं कि 20 किलोमीटर की रेडियस में काम करवाने हैं.


तब प्लांट हैंडपंप लगवाकर इस फंड का इस्तेमाल लेकिन इन गांवों में इस फंड द्वारा किए गए कुछ काम दिखाई नहीं दिए. एक तरह से इन ग्रामीणों को न ही तो विस्थापितों वाली सुविधाएं मिल रही हैं और ना ही इन्हें सरकारी योजनाओं का ही लाभ मिला है, जैसे- वृद्धा पेंशन, शौचालय, आवास योजना और मनरेगा इत्यादि.


हजारों याचिकाएं, गिरफ्तारियां और धरने, सब फेल


2011 में झारखंड हाई कोर्ट ने 18 गांवों के 10,312 निवेदकों को करीब 300 करोड़ का मुआवजा देने का ऑर्डर दिया था. उस वक्त सात दिन की एक प्रक्रिया के तहत विस्थापित लोगों की पहचान होनी थी. 2015 में छपी down to earth की एक रिपोर्ट बताती है कि बिहार के पूर्व मंत्री अकलूराम महतो इन विस्थापितों को उचित मुआवजा दिलाने के लिए निदेशक, परियोजना और भूमि पुनर्वास (डीपीएलआर) में 42,000 याचिकाएं दायर कर चुके हैं लेकिन उनमें से सिर्फ 10,312 ही पेंडिंग हैं. बाकी सारी गुम हो चुकी हैं।इस साल संसद के मानसून सत्र में धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने इन विस्थापित 19 गांवों का मुद्दा उठाते हुए कहा था कि प्लांट के लिए अधिग्रहण की गई कुछ खाली जमीन यूं ही पड़ी है. जब ये जमीन ना ही इस्तेमाल की जा रही है और निकट भविष्य में इसके इस्तेमाल की कोई संभावना नहीं है तो सरकार इस जमीन को प्लांट से मुक्त कराके इन गांवों की जनसुविधा के लिए इस्तेमाल करे. साथ ही इन गांवों को पंचायती सिस्टम में शामिल किए जाने की प्रक्रिया शुरू हो सके.


रॉकी आगे जोड़ते हैं, 'विस्थापितों के अधिकारों के लिए अब तक लगभग 50 संगठन बन चुके हैं. जैसे, विस्थापित बेरोजगार मुक्ति संगठन, मजदूर संगठन समिति आदि. समय-समय पर बड़े जनआंदोलन किए गए. संगठन के नेताओं की गिरफ्तारियां भी हुईं लेकिन ये हाल पिछले छह दशक से ज्यों का त्यों है. दशकों से चले आ रहे इन धरनों से हम लोग अब परेशान हो चुके हैं. पुलिस कार्रवाई से थक चुके हैं.'


Popular posts from this blog

भारतीय संस्कृति और सभ्यता को मुस्लिमों से नहीं ऊंच-नीच करने वाले षड्यंत्रकारियों से खतरा-गादरे

मेरठ:-भारतीय संस्कृति और सभ्यता को मुस्लिमों से नहीं ऊंच-नीच करने वाले षड्यंत्रकारियों से खतरा। Raju Gadre राजुद्दीन गादरे सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता ने भारतीयों में पनप रही द्वेषपूर्ण व्यवहार आपसी सौहार्द पर अफसोस जाहिर किया और अपने वक्तव्य में कहा कि देश की जनता को गुमराह कर देश की जीडीपी खत्म कर दी गई रोजगार खत्म कर दिये  महंगाई बढ़ा दी शिक्षा से दूर कर पाखंडवाद अंधविश्वास बढ़ाया जा रहा है। षड्यंत्रकारियो की क्रोनोलोजी को समझें कि हिंदुत्व शब्द का सम्बन्ध हिन्दू धर्म या हिन्दुओं से नहीं है। लेकिन षड्यंत्रकारी बदमाशी करते हैं। जैसे ही आप हिंदुत्व की राजनीति की पोल खोलना शुरू करते हैं यह लोग हल्ला मचाने लगते हैं कि तुम्हें सारी बुराइयां हिन्दुओं में दिखाई देती हैं? तुममें दम है तो मुसलमानों के खिलाफ़ लिख कर दिखाओ ! जबकि यह शोर बिलकुल फर्ज़ी है। जो हिंदुत्व की राजनीति को समझ रहा है, दूसरों को उसके बारे में समझा रहा है, वह हिन्दुओं का विरोध बिलकुल नहीं कर रहा है ना ही वह यह कह रहा है कि हिन्दू खराब होते है और मुसलमान ईसाई सिक्ख बौद्ध अच्छे होते हैं! हिंदुत्व एक राजनैतिक शब्द है !...

बरेली में 78 वें जश्ने यौमें आजादी के मौके पर इंटेलेक्चुअल सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (इसवा) द्वारा अखिल भारतीय मुशायरा और कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया।

 हम करेंगे समाधान के लिए बरेली से फैज़ान नियाजी की रिपोर्ट। बरेली, 15 अगस्त 2024: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इंटेलेक्चुअल सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (ISWA) बरेली द्वारा एक ऐतिहासिक अखिल भारतीय मुशायरा और कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह भव्य आयोजन बरेली के प्रसिद्ध फहाम लॉन में संपन्न हुआ, जिसमें देश के कोने-कोने से शायरों और कवियों ने भाग लिया और अपने कलाम से देशभक्ति की भावना को प्रकट किया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में श्रोताओं ने शिरकत की और कार्यक्रम की भव्यता और राष्ट्रीय एकता के संदेश की सराहना की। कार्यक्रम का शुभारंभ रात 10 बजे हुआ, जिसमें सबसे पहले ISWA के अध्यक्ष डॉ. मोहम्मद फ़ाज़िल और सचिव डॉ. शकील अहमद ने अतिथियों और शायरों का स्वागत किया और उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष डॉ. अनिस बेग और निर्वाचित अध्यक्ष डॉ. अय्यूब अंसारी भी उपस्थित थे। डॉ. फ़ाज़िल ने अपने वक्तव्य में कहा, "ऐसे आयोजनों से समाज में भाईचारा और सांस्कृतिक समरसता को बढ़ावा मिलता है। हमें 15 अगस्त के इस पावन दिन को पूरे जोश और उल्लास के साथ ईद की तरह मनाना चाहिए।" कार्यक्रम की अध्यक्षत...

दर्पण समाज सेवा समिति द्वारा 6 अक्टूबर 2024 को एम के फार्म हाउस में 10 जोड़ों का विवाह कराया गया

 आज दिनांक 6 अक्टूबर 2024 को सरधना के एम के फार्म हाउस में दर्पण समाज सेवा समिति द्वारा आठवां भव्य सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया।   इस कार्यक्रम में हिंदू मुस्लिम समुदाय के 10 जोड़ों का विवाह किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंस्पेक्टर कोतवाली सरधना प्रताप सिंह रहे जिन्होंने सभी जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समाज के लिए बेहद जरूरी है। इस कार्यक्रम में विभिन्न गणमान्य नागरिकों को सम्मानित किया गया। (1)निशा की शादी गुलशन के साथ,,(2)नेहा की शादी सोहेल के साथ,(3)नसीमा की शादी अकीब के साथ,(4) अल्का की शादी शहजाद के साथ,(5)बुशरा की शादी इसरार से(6)अंजुम की शादी अमन से,(7) तसमीम की शादी शोएब के साथ, (8)आसमा की शादी साजिद के साथ (9)राबिया की शादी सोनू के साथ(10) शबनूर की शादी आमिर खान के साथ की गई। इस मौके पर दर्पण समाज सेवा समिति की ओर से गणमान्य नागरिकों को सम्मानित किया गया जिसमें पूर्व अध्यक्ष निजाम अंसारी पूर्व अध्यक्ष असद गालिब ,समाजसेवी आग़ा ऐनुद्दीन शाह, समाजसेवी अली शाह, शावेज अंसारी आफताब अंसारी  शाहरुख   बंटी उर्फ पूर्व...