गोपालगंज : जिले के कटेया थाने में हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपित ने सीजेएम कोर्ट में पेशी होने से पहले शहर के एक होटल में चौकीदारों को खीर-पुड़ी खिलाने के बाद चकमा देकर फरार हो गया. फरार आरोपित कटेया के नृपत छापर गांव का हरेराम लाल बताया जाता है. हत्यारोपित के फरार होने पर पुलिस के हाथ-पांव फूल गये. वहीं, मामले में नगर थाने में दोनों चौकीदार ने शिकायत दर्ज करायी है. नगर इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार राय का कहना है कि पुलिस मामले की शिकायत दर्ज कर आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. कटेया के थानेदार के अलावा पुलिस के वरीय अधिकारियों को भी इसकी सूचना दे दी गयी है.
कैसे हुआ फरार
कटेया से आरोपित हरेराम लाल को पुलिस गोपालगंज ले आयी. कोर्ट में पेशी होने से पहले भूख लगने और खाना खाने की बात कही. पुलिस ने कहीं भी होटल खुला नहीं मिलने पर जनता सिनेमा मोड़ के पास लेकर गयी. खाना खाने के बाद चौकीदार हाथ धो रहे थे. इसी दौरान आरोपित हथकड़ी खोल कर फरार हो गया. भागने के बाद चौकीदारों को पता चला कि आरोपित फरार हो गया है.
हत्या के आरोप में गिरफ्तार हुआ था हरेराम
कटेया थाने की पुलिस का कहना है कि नृपत छापर गांव में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई थी. मारपीट में आत्मा साह गंभीर रूप से घायल हो गये थे. उनका इलाज पटना में कराया जा रहा था. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी थी. मृतक के पुत्र उदय गुप्ता के बयान पर स्थानीय थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इसमें हरेराम लाल को आरोपित बनाया गया था.
*बहुजन मुक्ति पार्टी की राष्ट्रीय स्तर जनरल बॉडी बैठक मे बड़े स्तर पर फेरबदल प्रवेंद्र प्रताप राष्ट्रीय महासचिव आदि को 6 साल के लिए निष्कासित*
*(31 प्रदेश स्तरीय कमेटी भंग नये सिरे से 3 महिने मे होगा गठन)* नई दिल्ली:-बहुजन मुक्ति पार्टी राष्ट्रीय जनरल बॉडी की मीटिंग गड़वाल भवन पंचकुइया रोड़ नई दिल्ली में संपन्न हुई। बहुजन मुक्ति पार्टी मीटिंग की अध्यक्षता मा०वी०एल० मातंग साहब राष्ट्रीय अध्यक्ष बहुजन मुक्ति पार्टी ने की और संचालन राष्ट्रीय महासचिव माननीय बालासाहेब पाटिल ने किया। बहुजन मुक्ति पार्टी की जनरल ढांचे की बुलाई मीटिंग में पुरानी बॉडी में फेर बदल किया गया। मा वी एल मातंग ने स्वयं एलान किया की खुद स्वेच्छा से बहुजन मुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहे हैं राजनीती से सन्यास और राष्ट्रीय स्तर पर बामसेफ प्रचारक का कार्य करते रहेंगे। राष्ट्रीय स्तर की जर्नल बॉडी की बैठक मे सर्व सम्मत्ती से राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष जे एस कश्यप को राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर चुना गया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के लिए मा वैकटेस लांमबाड़ा, मा हिरजीभाई सम्राट, डी राम देसाई, राष्ट्रीय महासचिव के पद पर मा बालासाहब मिसाल पाटिल, मा डॉ एस अकमल, माननीय एडवोकेट आयुष्मति सुमिता पाटिल, माननीय एडवोकेट नरेश कुमार,