मुजफ्फरनगर। गौतस्करी व गुण्डाएक्ट में निरूद्ध हिस्ट्रीशीटर इमरान की आज 50 लाख रुपये की सम्पत्ति पुलिस प्रशासन ने सीज कर दी है। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा। जानकारी के अनुसार पिछले दिनों डीएम सेल्वाकुमारी जे. ने छपार निवासी गौतस्कर व गुण्डाएक्ट में निरूद्ध छपार थाने के हिस्टीशीटर इमरान पुत्र नाजिर की अवैध से अर्जित की गयी सम्पत्ति कुर्क कर दी थी और तहसीलदार सदर को प्रशासक नियुक्त कर दिया गया था। आज एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में सीओ सदर कुलदीप कुमार ने छपार थानाध्यक्ष पवन कुमार शर्मा के साथ भारी पुलिसबल ले जाकर कुख्यात अपराधी इमरान पुत्र नाजिर की 50 लाख रुपये की कीमत की सात बीघा कृषि की जमीन व एक प्लॉट 298 गज को सीज कर दिया गया। अवैध् तरीके से अर्जित की गयी सम्पत्ति को धरा 14 (1) के अन्तर्गत सीज करते हुए जब्त कर लिया गया। छपार थाने के हिस्ट्रीशीटर इमरान के विरूद्ध मुकदमा अपराध संख्या 1/19 धरा 2/3 गैंगेस्टर अधिनियम के अन्तर्गत अभियुक्त इमरान द्वारा अवैध् तरीके से अर्जित की गयी सम्पत्ति को जब्त कर लिया गया। कुख्यात अपराधी इमरान ने अपना अपराध्कि जीवन वर्ष 2003 से प्रारम्भ किया था तथा अभियुक्त इमरान लगातार संगीन घटनाओं को अंजाम दे रहा था। इमरान को वर्ष 2009 में पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। जेल से बाहर आने पर अभियुक्त इमरान ने गिरोह बनाकर संगीन घटनाओं को अंजाम देना प्रारम्भ कर दिया तथा वर्ष 2009 से 2013 तक लगातार गौतस्करी की घटनाएं करता रहा। इमरान के विरूद्ध धरा 110जी दप्रस व गुण्डा, गैंगेस्टर एक्ट, गौतस्करी, जुआ, नकबजनी, पुलिस मजामत, धोखाधड़ी आदि जैसे संगीन धाराओं में लगभग दो दर्जन मुकदमें छपार थाने में दर्ज हैं। इमरान पुत्र नाजिर ने अवैध् तरीके से अर्जित की गयी सात बीघा कृषि की जमीन व एक प्लॉट 298 गज, जिसका मूल्य 50 लाख रुपये है को उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाजविरोधी क्रियाकलाप निवारण 1986 की धारा 14(1) के अन्तर्गत जब्त किया गया है। बताया जा रहा है कि गौतस्कर इमरान पुत्र नाजिर निवासी छपार द्वारा गौतस्करी के अपराध् से अर्जित सम्पत्ति से अपने व अपनी पत्नी साजिदा के नाम से संयुक्तरूप से कृषि योग्य भूमि व आवासीय प्लॉट छपार में खरीदे थे, जिन्हें आज जब्त कर लिया गया। इसके अलावा प्रशासन ने उसकी पत्नी के नाम बैंक खाते को भी सीज कर लिया।
पीलीभीत के थाना अमरिया में आज दिनांक 05.09.2022 को थाना अमरिया जनपद पीलीभीत पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु जनपद पीलीभीत के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पीलीभीत व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय जनपद पीलीभीत के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध जनपद में मादक पदार्थ व जहरीली शराब की तस्करी व रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना अमरिया पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगणों 1.महेश कुमार गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत व 2.रवि गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत को उनके घर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से मादक पदार्थ 31 किलोग्राम ( डोडा पोस्ता व डोडा चूरा ) बरामद हुआ गिरफ्तार किए गये अभियुक्तगणों से गहनता से पूछताछ के दौरान उन्होनों बरामद मादक पदार्थों को अभियुक्त प्रमोद गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली व अभियुक्त विनोद कुमार गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली से खरीद कर लाना बताया इस पूछताछ के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त प्रमोद