टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर और कैप्टन कूल के नाम से मशहूर महेंद्र सिंह धोनी ने २३ दिसंबर को ही इंटरनेशनल क्रिकेट का सफर १५ साल पहले शुरू किया था। इंटरनेशनल क्रिकेट में धोनी के १५ साल पूरे हो चुके हैं और इस दौरान उन्होंने जो उपलब्धियां हासिल की हैं, वो किसी और खिलाड़ी के लिए हासिल कर पाना काफी मुश्किल है। धोनी ने अपनी कप्तानी में भारत को तीन बार आईसीसी ट्रॉफी जिताई हैं और दुनिया का कोई भी कप्तान ऐसा नहीं कर सका है। धोनी की कप्तानी में भारत ने २००७ टी२० वर्ल्ड कप, २०११ वर्ल्ड कप और २०१३ चैम्पियंस ट्रॉफी जीती है। धोनी फिलहाल इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक पर हैं और लगातार इस बात की चर्चा हो रही है कि वो इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। रांची के इस बेजोड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ने ने बांग्लादेश के खिलाफ २००४ में सौरव गांगुली की कप्तानी में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। वो सभी फॉरमेट में मिलाकर १७२६६ रन बना चुके हैं। ३८ साल के धोनी ने भारत के लिए ३५० वनडे, ९० टेस्ट और ९८ टी२० खेले हैं। वो विकेट के पीछे ८२९ बल्लेबाजों को शिकार बना चुके हैं। अपने करियर में कई उपलब्धियां हासिल कर चुके धोनी ने भारत को २०११ वर्ल्ड कप जिताया जिसके फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ उनका छक्का क्रिकेट फैन्स की सुनहरी यादों में शुमार हो चुका है।
पीलीभीत के थाना अमरिया में आज दिनांक 05.09.2022 को थाना अमरिया जनपद पीलीभीत पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु जनपद पीलीभीत के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पीलीभीत व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय जनपद पीलीभीत के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध जनपद में मादक पदार्थ व जहरीली शराब की तस्करी व रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना अमरिया पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगणों 1.महेश कुमार गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत व 2.रवि गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत को उनके घर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से मादक पदार्थ 31 किलोग्राम ( डोडा पोस्ता व डोडा चूरा ) बरामद हुआ गिरफ्तार किए गये अभियुक्तगणों से गहनता से पूछताछ के दौरान उन्होनों बरामद मादक पदार्थों को अभियुक्त प्रमोद गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली व अभियुक्त विनोद कुमार गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली से खरीद कर लाना बताया इस पूछताछ के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त प्रमोद