- पाकिस्तान में श्री करतारपुर साहिब में नतमस्तक होने गई भारतीय लड़की ने करतारपुर साहिब से बाहर जाने की कोशिश की। पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से आ रही खबर के अनुसार, भारतीय लड़की 29 नवंबर को करतारपुर गलियारे से पाकिस्तान में दाखिल हुई थी और श्री करतारपुर साहिब में नतमस्तक होने के बहाने उसने पाकिस्तान में जाने की कोशिश की और उसने ये कोशिश पाकिस्तान में बने उसके एक दोस्त के साथ मिलकर की। यहां तक कि उसने अपना फर्जी आईडी कार्ड भी बनवा लिया था। बताया जा रहा है कि लड़की रोहतक की रहने वाली है।बताया जा रहा है कि उक्त लड़की की दोस्ती पाकिस्तान में ही रह रहे एक लड़के के साथ हुई थी और उसने उसे पाकिस्तान में आने के लिए कहा, जिसके बाद लड़की ने ये प्लान बनाया और करतारपुर गलियारे से होते हुए करतारपुर साहिब में नतमस्तक होने के लिए चली गई।लेकिन पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मियों ने लड़की के मंसूबों को पहचान लिया और उसे पकड़ लिया। इसके साथ ही पाकिस्तानी पुलिस ने उक्त लड़के सहित उसके चार दोस्तों को भी गिरफ्तार कर लिया है और बताया जा रहा है कि लड़की को वापस भारत भेज दिया गया है। हालांकि भारत की तरफ से इस खबर की को पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से ये खबर सामने आ रही है।