पांच अगस्त के बाद से कश्मीर की अर्थव्यवस्था को 15 हजार करोड़ रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है। कश्मीर चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (केसीसीआई) का कहना है कि यह अभी अनुमानित आकलन है। संगठन एक सप्ताह के अंदर इससे जुड़े पुख्ता आंकड़े पेश करेगा। केसीसीआई अध्यक्ष शेख अशिक हुसैन का कहना है कि अनुमानित आंकड़ों के अनुसार केंद्र सरकार द्वारा पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा समाप्त करने के फैसले की घोषणा के बाद से विशेष तौर पर कश्मीर में जो हालात बने उसके कारण यह आर्थिक नुकसान हुआ है
आज ईद उल फ़ितर के मौके पर ग्राम कुलिंजन स्थित ईद गाह पर ईद के नमाज़ अदा की गई,इस मौके पर क़ारी मेहताब खाँन साहब ने ईद के पवित्र त्यौहार पर प्रकाश डाला व देश के अमन ओ अमान और एक दूसरे के साथ प्यार बाँटने का संदेश देते हुए,सभी को ईद की मुबारकबाद दी, ईद के नमाज़ क़ारी, रहीम साहब, पेश इमाम जामा मस्जिद कुलिंजन ने पढ़वाई व इस के साथ ही ख़सूसी दुआ करवाई, जय हिंद सोशल वेलफ़ेयर सोसायटी के अध्यक्ष मुशाम खाँन ने आये हुए सभी नमाज़ियों की ईद की मुबारकबाद पेश की इस मौके पर मास्टर मईन उद्दीन खाँन, हाजी अरशद खाँन ,हाजी एहतेशाम,हाजी अतहर व हाजी अज़हर,हाफिज़ असग़र, सभी का इस्तकबाल करा।