रांची : झारखंड की राजधानी रांची से सटे खूंटी जिला में हैदराबाद जैसा एक मामला सामने आया है. कालामाटी इलाके में एक युवती की अधजली लाश मिली है. शव जिस अवस्था में मिला, है उसे देखकर कई तरह की अटकलें लगायी जा रही हैं. आशंका व्यक्त की जा रही है कि युवती से दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गयी होगी और उसके बाद उसके शव को जला दिया गया होगा.
गुरुवार की सुबह लोगों ने खूंटी थाना क्षेत्र के कालामाटी के तिरिलटोली के जंगल के पास सड़क किनारे एक खेत के पास युवती के अधजले शव को देखा. लोगों ने इसकी तस्वीरें खींचीं और वीडियो भी बनाकर सोशल मीडिया में शेयर कर दिया. हालांकि, युवती की पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस घटनास्थल तक पहुंची है या नहीं, इसकी भी जानकारी नहीं दी गयी है. स्थानीय लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं.
*बहुजन मुक्ति पार्टी की राष्ट्रीय स्तर जनरल बॉडी बैठक मे बड़े स्तर पर फेरबदल प्रवेंद्र प्रताप राष्ट्रीय महासचिव आदि को 6 साल के लिए निष्कासित*
*(31 प्रदेश स्तरीय कमेटी भंग नये सिरे से 3 महिने मे होगा गठन)* नई दिल्ली:-बहुजन मुक्ति पार्टी राष्ट्रीय जनरल बॉडी की मीटिंग गड़वाल भवन पंचकुइया रोड़ नई दिल्ली में संपन्न हुई। बहुजन मुक्ति पार्टी मीटिंग की अध्यक्षता मा०वी०एल० मातंग साहब राष्ट्रीय अध्यक्ष बहुजन मुक्ति पार्टी ने की और संचालन राष्ट्रीय महासचिव माननीय बालासाहेब पाटिल ने किया। बहुजन मुक्ति पार्टी की जनरल ढांचे की बुलाई मीटिंग में पुरानी बॉडी में फेर बदल किया गया। मा वी एल मातंग ने स्वयं एलान किया की खुद स्वेच्छा से बहुजन मुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहे हैं राजनीती से सन्यास और राष्ट्रीय स्तर पर बामसेफ प्रचारक का कार्य करते रहेंगे। राष्ट्रीय स्तर की जर्नल बॉडी की बैठक मे सर्व सम्मत्ती से राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष जे एस कश्यप को राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर चुना गया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के लिए मा वैकटेस लांमबाड़ा, मा हिरजीभाई सम्राट, डी राम देसाई, राष्ट्रीय महासचिव के पद पर मा बालासाहब मिसाल पाटिल, मा डॉ एस अकमल, माननीय एडवोकेट आयुष्मति सुमिता पाटिल, माननीय एडवोकेट नरेश कुमार,