उत्तर प्रदेश में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 10 दिसंबर से हड़ताल पर गए लेखपालों पर सरकार ने शिकांजा कसते हुए बड़ी कार्रवाई की है। शासन के आदेश पर जिलों के डीएम ने 100 से अधिक लेखपालों को निलंबित कर दिया है। जबकि 300 से अधिक लेखपालों को नोटिस जारी किया गया है। सरकार की रोक के बाद भी प्रदेश में लेखपालों की हड़ताल जारी है। शासन द्वारा यह कार्रवाई अलग-अलग जिलों में जिलाधिकारियों द्वारा की गई है। इन जिलों के लेखपालों पर हुई कार्रवाई.... मैनपुरी मैनपुरी जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए 5 नामदर्ज लेखपालों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की है, जबकि 100 अज्ञात लेखपालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। चंदौली हड़ताल से वापस नहीं लौटने पर चंदौली लेखपाल संघ के अध्यक्ष और महामंत्री के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई हुई है। सदर तहसील लेखपाल संघ अध्यक्ष संदीप सिंह, महामंत्री सुजीत को एसडीएम हीरालाल ने नोटिस देने के बाद निलंबित किया है। सीतापुर सीतापुर में एसडीएम सदर ने जिलाध्यक्ष सहित 4 लेखपालों को निलंबित कर दिया है। सीतापुर लेखपाल संघ के जिला अध्यक्ष मोहम्मद इरशाद हैं। एसडीएम की कार्रवाई से लेखपालों में हड़कंप मच गया है। जौनपुर जौनपुर जिला प्रशासन ने 14 लेखपालों को निलंबित कर दिया है। 340 लेखपालों को विभागीय नोटिस भेजा गया है। जबकि 663 लेखपालों के खिलाफ नो वर्क, नो पे के तहत कार्रवाई हुई है।
पीलीभीत के थाना अमरिया में आज दिनांक 05.09.2022 को थाना अमरिया जनपद पीलीभीत पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु जनपद पीलीभीत के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पीलीभीत व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय जनपद पीलीभीत के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध जनपद में मादक पदार्थ व जहरीली शराब की तस्करी व रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना अमरिया पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगणों 1.महेश कुमार गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत व 2.रवि गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत को उनके घर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से मादक पदार्थ 31 किलोग्राम ( डोडा पोस्ता व डोडा चूरा ) बरामद हुआ गिरफ्तार किए गये अभियुक्तगणों से गहनता से पूछताछ के दौरान उन्होनों बरामद मादक पदार्थों को अभियुक्त प्रमोद गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली व अभियुक्त विनोद कुमार गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली से खरीद कर लाना बताया इस पूछताछ के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त प्रमोद