कुआलालंपुर। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने शुक्रवार को अपने फाउंडेशन द्वारा आयोजित सत्र में युवा नेताओं को संबोधित किया। उन्होंने युवाओं से कहा कि "लोग विभाजनकारी मुद्दों पर अपने विचार बदल देते हैं, अगर उन्हें लगता है कि उन्हें सुना जा रहा है।"
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के मुताबिक, शीर्षक हाउ द एशिया-पैसफिक शेप्ड अस में पूर्व राष्ट्रपति व उनकी सतौली बहन माया सोटोरो-एनजी ने इंडोनेशिया व हवाई के अपने बचपन के बारे में बताया।
ओबामा ने कहा "इसने मुझे समझ दी कि लोग कैसे संघर्ष कर सकते हैं, क्योंकि जब मैं 1967 में इंडोनेशिया गया था, तब इंडोनेशिया राजनीतिक उथल-पुथल से गुजर रहा था और देश काफी पिछड़ा हुआ था, गरीबी ज्यादा थी। उन्होंने कहा वहां काफी संपदा थी और आप देख सकते है कि कैसे समाज बहुत कुछ किसी को देता है।"
इस सम्मेलन में एशिया-पैसेफिक के 22 देशों से 200 उभरते हुए नेताओं ने भाग लिया। यह कार्यक्रम मंगलवार को शुरू हुआ और इसमें कार्यशाला, नेतृत्व विकास सत्र व सामुदायिक सेवा परियोजनाएं शामिल रहीं। पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि "उन्हें बाते करने से ज्यादा सुनने पर जोर देना चाहिए।"
मेरठ:-भारतीय संस्कृति और सभ्यता को मुस्लिमों से नहीं ऊंच-नीच करने वाले षड्यंत्रकारियों से खतरा। Raju Gadre राजुद्दीन गादरे सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता ने भारतीयों में पनप रही द्वेषपूर्ण व्यवहार आपसी सौहार्द पर अफसोस जाहिर किया और अपने वक्तव्य में कहा कि देश की जनता को गुमराह कर देश की जीडीपी खत्म कर दी गई रोजगार खत्म कर दिये महंगाई बढ़ा दी शिक्षा से दूर कर पाखंडवाद अंधविश्वास बढ़ाया जा रहा है। षड्यंत्रकारियो की क्रोनोलोजी को समझें कि हिंदुत्व शब्द का सम्बन्ध हिन्दू धर्म या हिन्दुओं से नहीं है। लेकिन षड्यंत्रकारी बदमाशी करते हैं। जैसे ही आप हिंदुत्व की राजनीति की पोल खोलना शुरू करते हैं यह लोग हल्ला मचाने लगते हैं कि तुम्हें सारी बुराइयां हिन्दुओं में दिखाई देती हैं? तुममें दम है तो मुसलमानों के खिलाफ़ लिख कर दिखाओ ! जबकि यह शोर बिलकुल फर्ज़ी है। जो हिंदुत्व की राजनीति को समझ रहा है, दूसरों को उसके बारे में समझा रहा है, वह हिन्दुओं का विरोध बिलकुल नहीं कर रहा है ना ही वह यह कह रहा है कि हिन्दू खराब होते है और मुसलमान ईसाई सिक्ख बौद्ध अच्छे होते हैं! हिंदुत्व एक राजनैतिक शब्द है !...