कुआलालंपुर। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने शुक्रवार को अपने फाउंडेशन द्वारा आयोजित सत्र में युवा नेताओं को संबोधित किया। उन्होंने युवाओं से कहा कि "लोग विभाजनकारी मुद्दों पर अपने विचार बदल देते हैं, अगर उन्हें लगता है कि उन्हें सुना जा रहा है।"
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के मुताबिक, शीर्षक हाउ द एशिया-पैसफिक शेप्ड अस में पूर्व राष्ट्रपति व उनकी सतौली बहन माया सोटोरो-एनजी ने इंडोनेशिया व हवाई के अपने बचपन के बारे में बताया।
ओबामा ने कहा "इसने मुझे समझ दी कि लोग कैसे संघर्ष कर सकते हैं, क्योंकि जब मैं 1967 में इंडोनेशिया गया था, तब इंडोनेशिया राजनीतिक उथल-पुथल से गुजर रहा था और देश काफी पिछड़ा हुआ था, गरीबी ज्यादा थी। उन्होंने कहा वहां काफी संपदा थी और आप देख सकते है कि कैसे समाज बहुत कुछ किसी को देता है।"
इस सम्मेलन में एशिया-पैसेफिक के 22 देशों से 200 उभरते हुए नेताओं ने भाग लिया। यह कार्यक्रम मंगलवार को शुरू हुआ और इसमें कार्यशाला, नेतृत्व विकास सत्र व सामुदायिक सेवा परियोजनाएं शामिल रहीं। पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि "उन्हें बाते करने से ज्यादा सुनने पर जोर देना चाहिए।"
पीलीभीत के थाना अमरिया में आज दिनांक 05.09.2022 को थाना अमरिया जनपद पीलीभीत पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु जनपद पीलीभीत के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पीलीभीत व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय जनपद पीलीभीत के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध जनपद में मादक पदार्थ व जहरीली शराब की तस्करी व रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना अमरिया पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगणों 1.महेश कुमार गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत व 2.रवि गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत को उनके घर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से मादक पदार्थ 31 किलोग्राम ( डोडा पोस्ता व डोडा चूरा ) बरामद हुआ गिरफ्तार किए गये अभियुक्तगणों से गहनता से पूछताछ के दौरान उन्होनों बरामद मादक पदार्थों को अभियुक्त प्रमोद गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली व अभियुक्त विनोद कुमार गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली से खरीद कर लाना बताया इस पूछताछ के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त प्रमोद