महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर सपा सांसद जया बच्चन ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बड़ा बयान दिया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक जया बच्चन ने कहा कि ये क्या हो रहा है? अगर हम बहुत शक्त शब्द इस्तेमाल करते हैं तो हमें कहा जाता है कि आपको ये नहीं बोलना चाहिए था। अभी मुझे ऐसा लगता है कहीं गुस्से में मैं, आप लोग मेरे सामने खड़े हैं, आपको पकड़कर न मार दूं। इसके बाद समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर कहा कि अरे उत्तर प्रदेश में कहां सुरक्षा है? किसी की सुरक्षा नहीं है। अभी आपको उत्तर प्रदेश की घटनाएं बताऊंगी तो आप चौंक जाएंगे। महिलओं के खिलाफ बढ़ रहा क्राइम जानकारी के लिए आपको बता दें कि देश के अलग-अलग राज्यों महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाएं सामने आ रही है। जिसे लेकर देश के नेताओं और जनता में रोष है। आए दिन महिलाओं और लड़कियों के साथ बलात्कार के बाद हत्या की घटनाएं सामने आ रही हैं।
आज ईद उल फ़ितर के मौके पर ग्राम कुलिंजन स्थित ईद गाह पर ईद के नमाज़ अदा की गई,इस मौके पर क़ारी मेहताब खाँन साहब ने ईद के पवित्र त्यौहार पर प्रकाश डाला व देश के अमन ओ अमान और एक दूसरे के साथ प्यार बाँटने का संदेश देते हुए,सभी को ईद की मुबारकबाद दी, ईद के नमाज़ क़ारी, रहीम साहब, पेश इमाम जामा मस्जिद कुलिंजन ने पढ़वाई व इस के साथ ही ख़सूसी दुआ करवाई, जय हिंद सोशल वेलफ़ेयर सोसायटी के अध्यक्ष मुशाम खाँन ने आये हुए सभी नमाज़ियों की ईद की मुबारकबाद पेश की इस मौके पर मास्टर मईन उद्दीन खाँन, हाजी अरशद खाँन ,हाजी एहतेशाम,हाजी अतहर व हाजी अज़हर,हाफिज़ असग़र, सभी का इस्तकबाल करा।