नई मुंबई के कामोठे इलाके में एक दर्दनाक घटना घटी। जुई गांव में एक पति ने अपनी पत्नी को इसलिए जिंदा जला डाला कि उसके भोजन की थाली में मटन कम था। जली अवस्था में पत्नी को इलाज के लिए पहले एमजीएम फिर सायन अस्पताल में भर्ती किया गया। इलाज के दौरान पत्नी की मौत हो गई।
जुई गांव में मनोहर यशवंत सरोदे अपने परिवार के साथ रहता था। जिस समय यह घटना घटी उस समय घर में चार बच्चे मौजूद थे। पत्नी द्वारा मरने से पहले पुलिस को दिए गए बयान के अनुसार हत्यारे पति मनोहर यशवंत सरोदे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। हत्यारा पति फरार बताया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक बाबा साहब तुपे ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि थाने की अपराध शाखा की एक टीम हत्यारे पति की तलाश में जुट गई है। उक्त मामले की अधिक जांच-पड़ताल सहायक पुलिस निरीक्षक अनिल देवले कर रहे हैं। बताया जाता है कि पति, पत्नी को जलाने के बाद घर में रखे कुछ पैसे लेकर और अपना मोबाइल फोन घर में छोड़कर भाग गया।
पीलीभीत के थाना अमरिया में आज दिनांक 05.09.2022 को थाना अमरिया जनपद पीलीभीत पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु जनपद पीलीभीत के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पीलीभीत व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय जनपद पीलीभीत के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध जनपद में मादक पदार्थ व जहरीली शराब की तस्करी व रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना अमरिया पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगणों 1.महेश कुमार गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत व 2.रवि गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत को उनके घर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से मादक पदार्थ 31 किलोग्राम ( डोडा पोस्ता व डोडा चूरा ) बरामद हुआ गिरफ्तार किए गये अभियुक्तगणों से गहनता से पूछताछ के दौरान उन्होनों बरामद मादक पदार्थों को अभियुक्त प्रमोद गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली व अभियुक्त विनोद कुमार गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली से खरीद कर लाना बताया इस पूछताछ के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त प्रमोद