नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में मेरठ में हुई हिंसा को लेकर मेरठ जा रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को
मेरठ गेट पर रोक लिया गया है। बता दें कि वह नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान मेरठ में हुई हिंसा के पीड़ितों से मुलाकात करने जा रहे थे।इससे पहले प्रियंका गांधी बिजनौर का दौरा भी कर चुकी हैं। उन्होंने हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात की थी। नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ पूरे उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा विरोध प्रदर्शन हो रहा है। यूपी के कई शहरों में विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा हुई थी, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बिजनौर, मेरठ, मुजफ्फरनगर समेत कई शहरों में पत्थरबाजी, गोलीबारी की घटनाएं भी हुई थी। बता दें कि बीते शुक्रवार को जुमे की नमाज़ के बाद मेरठ में प्रदर्शनकारियों ने हिंसक प्रदर्शन किया था। इसी हिंसा में चार प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई थी।