नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश भर में आक्रोश देखने को मिल रहा है। लोग इस कानून को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। हाल ही में कर्नाटक के मैंगलुरु में प्रदर्शन के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। अब इस मामले में नया मोड़ सामने आया है। मृतक की बेटी ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि मेरे पापा को मेरे सामने पुलिस ने गोली मारी। मृतक जलील की बेटी का कहना है कि जब वे अपने भाई के साथ स्कूल से वापस आ रहे थी तो ड्राइवर ने उन्हें रास्ते में छोड़ दिया था। जलील उन्हें वहां लेने पंहुचा और जब वो घर पंहुचे तो पुलिस ने जलील को गोली मार दी। गोली जलील के बाईं आंख पर लगी, जिससे उसकी मौत हो गई। जलील के घरवाले तुरंत उन्हें अस्पताल लेकर पंहुचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृतक घोषित कर दिया। जलील के घरवालों का कहना है कि जलील तो विरोध प्रदर्शन का हिस्सा भी नहीं थे। साथ ही घरवालों का यह भी कहना है कि शुरुआत में पुलिस ने दावा किया था कि भीड़ 7000-9000 लोगों की थी, जो की सरासर झूठ है। घरवालों ने बताया कि भीड़ केवल 50 से 100 लोगों की थी। पुलिस इतने लोगों की भीड़ को भी काबू करने में असफल रही। 42 साल का जलील जो एक दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम करता था। जलील अपनी पत्नी और दो बच्चे शिफानी(14) और सबील(10) के साथ मंगलुरु के बंदर इलाके में रहते थे।
मेरठ:-भारतीय संस्कृति और सभ्यता को मुस्लिमों से नहीं ऊंच-नीच करने वाले षड्यंत्रकारियों से खतरा। Raju Gadre राजुद्दीन गादरे सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता ने भारतीयों में पनप रही द्वेषपूर्ण व्यवहार आपसी सौहार्द पर अफसोस जाहिर किया और अपने वक्तव्य में कहा कि देश की जनता को गुमराह कर देश की जीडीपी खत्म कर दी गई रोजगार खत्म कर दिये महंगाई बढ़ा दी शिक्षा से दूर कर पाखंडवाद अंधविश्वास बढ़ाया जा रहा है। षड्यंत्रकारियो की क्रोनोलोजी को समझें कि हिंदुत्व शब्द का सम्बन्ध हिन्दू धर्म या हिन्दुओं से नहीं है। लेकिन षड्यंत्रकारी बदमाशी करते हैं। जैसे ही आप हिंदुत्व की राजनीति की पोल खोलना शुरू करते हैं यह लोग हल्ला मचाने लगते हैं कि तुम्हें सारी बुराइयां हिन्दुओं में दिखाई देती हैं? तुममें दम है तो मुसलमानों के खिलाफ़ लिख कर दिखाओ ! जबकि यह शोर बिलकुल फर्ज़ी है। जो हिंदुत्व की राजनीति को समझ रहा है, दूसरों को उसके बारे में समझा रहा है, वह हिन्दुओं का विरोध बिलकुल नहीं कर रहा है ना ही वह यह कह रहा है कि हिन्दू खराब होते है और मुसलमान ईसाई सिक्ख बौद्ध अच्छे होते हैं! हिंदुत्व एक राजनैतिक शब्द है !...