नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश भर में आक्रोश देखने को मिल रहा है। लोग इस कानून को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। हाल ही में कर्नाटक के मैंगलुरु में प्रदर्शन के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। अब इस मामले में नया मोड़ सामने आया है। मृतक की बेटी ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि मेरे पापा को मेरे सामने पुलिस ने गोली मारी। मृतक जलील की बेटी का कहना है कि जब वे अपने भाई के साथ स्कूल से वापस आ रहे थी तो ड्राइवर ने उन्हें रास्ते में छोड़ दिया था। जलील उन्हें वहां लेने पंहुचा और जब वो घर पंहुचे तो पुलिस ने जलील को गोली मार दी। गोली जलील के बाईं आंख पर लगी, जिससे उसकी मौत हो गई। जलील के घरवाले तुरंत उन्हें अस्पताल लेकर पंहुचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृतक घोषित कर दिया। जलील के घरवालों का कहना है कि जलील तो विरोध प्रदर्शन का हिस्सा भी नहीं थे। साथ ही घरवालों का यह भी कहना है कि शुरुआत में पुलिस ने दावा किया था कि भीड़ 7000-9000 लोगों की थी, जो की सरासर झूठ है। घरवालों ने बताया कि भीड़ केवल 50 से 100 लोगों की थी। पुलिस इतने लोगों की भीड़ को भी काबू करने में असफल रही। 42 साल का जलील जो एक दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम करता था। जलील अपनी पत्नी और दो बच्चे शिफानी(14) और सबील(10) के साथ मंगलुरु के बंदर इलाके में रहते थे।
पीलीभीत के थाना अमरिया में आज दिनांक 05.09.2022 को थाना अमरिया जनपद पीलीभीत पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु जनपद पीलीभीत के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पीलीभीत व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय जनपद पीलीभीत के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध जनपद में मादक पदार्थ व जहरीली शराब की तस्करी व रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना अमरिया पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगणों 1.महेश कुमार गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत व 2.रवि गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत को उनके घर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से मादक पदार्थ 31 किलोग्राम ( डोडा पोस्ता व डोडा चूरा ) बरामद हुआ गिरफ्तार किए गये अभियुक्तगणों से गहनता से पूछताछ के दौरान उन्होनों बरामद मादक पदार्थों को अभियुक्त प्रमोद गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली व अभियुक्त विनोद कुमार गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली से खरीद कर लाना बताया इस पूछताछ के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त प्रमोद