१ साल , ४२ शिकार
साल के ३६५ दिनों में और इन दिनों में कोई दस पंद्रह टूर्नामेंट में जब कोई गेंदबाज कोहराम मचा दे तो उसे क्या कहेंगे? उसे कहेंगे मोहम्मद शमी। जी हां, एक साल में ४२ शिकार करके शमी ने कपिल देव का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। हिंदुस्थानी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस साल वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेनेवाले गेंदबाज बन गए हैं। कटक वनडे में उन्होंने वेस्टइंडीज के ओपनर शे होप को बोल्ड आउट किया। ये इस साल वनडे क्रिकेट में उनका ४२वां शिकार था। इस साल वनडे में विकेट लेने के मामले में शमी के बाद न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट का नंबर आता है, जिन्होंने ३८ विकेट चटकाए हैं। तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के ही लॉकी फग्युर्सन हैं। उनके नाम ३५ विकेट हैं। बांग्लादेश के मुस्ताफिजुर रहमान ३४ विकेट के साथ चौथे और हिंदुस्थान के भुवनेश्वर कुमार ३३ विकेट के साथ पांचवें नंबर पर काबिज हैं। ये दूसरा मौका है, जब २८ साल के मोहम्मद शमी ने साल का अंतर वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक सफल गेंदबाज के तौर पर किया है। शमी इससे पहले २०१४ में भी सर्वाधिक विकेट ले चुके थे। तब उन्होंने ३८ विकेट हासिल किए थे। उनके अलावा साल १९८६ में कपिल देव (३२ विकेट), साल १९९८ में अजीत अगरकर (५८ विकेट) और साल २००४ में इरफान पठान (४७ विकेट) भी साल का अंत सर्वाधिक विकेट लेनेवाले गेंदबाज के तौर पर कर चुके हैं मगर दिलचस्प बात ये है कि शमी दो बार ये उपलब्धि हासिल करनेवाले पहले हिंदुस्थानी खिलाड़ी हैं।