जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर और बांसवाड़ा जिले के दौरे पर रहेंगे।गहलोत सुबह जयपुर से चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा पहुंचकर वहां राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में निःशुल्क शल्य एवं नेत्र चिकित्सा शिविर का अवलोकन करेंगे। वे यहां से दोपहर को डूंगरपुर के सीमलवाड़ा पहुंचकर पंचायत समिति कार्यालय परिसर में किसान सम्मेलन में शामिल होंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री बांसवाड़ा के झेर-बागीदौरा में एनीकट का शिलान्यास करेंगे तथा आईटीआई भवन सज्जनगढ़ के उद्घाटन समारोह में शिरकत करेंगे।
मुख्यमंत्री का शाम को जयपुर लौटने का कार्यक्रम है।
मेरठ:-भारतीय संस्कृति और सभ्यता को मुस्लिमों से नहीं ऊंच-नीच करने वाले षड्यंत्रकारियों से खतरा। Raju Gadre राजुद्दीन गादरे सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता ने भारतीयों में पनप रही द्वेषपूर्ण व्यवहार आपसी सौहार्द पर अफसोस जाहिर किया और अपने वक्तव्य में कहा कि देश की जनता को गुमराह कर देश की जीडीपी खत्म कर दी गई रोजगार खत्म कर दिये महंगाई बढ़ा दी शिक्षा से दूर कर पाखंडवाद अंधविश्वास बढ़ाया जा रहा है। षड्यंत्रकारियो की क्रोनोलोजी को समझें कि हिंदुत्व शब्द का सम्बन्ध हिन्दू धर्म या हिन्दुओं से नहीं है। लेकिन षड्यंत्रकारी बदमाशी करते हैं। जैसे ही आप हिंदुत्व की राजनीति की पोल खोलना शुरू करते हैं यह लोग हल्ला मचाने लगते हैं कि तुम्हें सारी बुराइयां हिन्दुओं में दिखाई देती हैं? तुममें दम है तो मुसलमानों के खिलाफ़ लिख कर दिखाओ ! जबकि यह शोर बिलकुल फर्ज़ी है। जो हिंदुत्व की राजनीति को समझ रहा है, दूसरों को उसके बारे में समझा रहा है, वह हिन्दुओं का विरोध बिलकुल नहीं कर रहा है ना ही वह यह कह रहा है कि हिन्दू खराब होते है और मुसलमान ईसाई सिक्ख बौद्ध अच्छे होते हैं! हिंदुत्व एक राजनैतिक शब्द है ! हिं