भारत समय-समय पर पाकिस्तान को पछाड़ता रहता है, फिर चाहे वह खेल का मैदान हो या राजनीति की दुनिया, पाकिस्तान हमेशा मुंह की खाता है। एक बार फिर देश को गर्व हुआ है। हिसार में एक भैंस ने एक दिन में 33 किलो से ज्यादा दूध देकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। हरियाणा के हिसार जिले के लितानी वासी गांव में एक किसान सुखबीर ढांडा की 7 वर्षीय मुर्राह भैंस सरस्वती है। पंजाब में आयोजित एक प्रतियोगिता में 33 किग्रा दूध देकर पाकिस्तान की भैंस का विश्व रिकार्ड तोड़ दिया है। पाकिस्तान की भैंस ने पहले यह रिकार्ड 32.050 से अपने नाम किया था। इस प्रतियोगिता में विजयी रहे भैंस के मालिक को दो लाख रुपए का इनाम देकर सम्मानित किया गया। ढांडा की भैंस सरस्वती द्वारा पाकिस्तानी रिकार्ड तोड़े जाने पर गांव ही नहीं बल्कि समूचे राज्य में खुशी का माहौल है और हर कोई भैंस पालक को बधाई देने में लगा हुआ है। यह भैंस अब पूरे देश में चर्चा का विषय है और इसे देखने के लिए लोगों का गांव में तांता लगा हुआ है। सरस्वती का एक कटड़ा है जिसका नाम नवाब है। नवाब का वीर्य बेचकर वह हर साल लाखों रुपए कमा रहे हैं। वैज्ञानिक उनकी सरस्वती भैंस का ही क्लोन बनाने के प्रयास में हैं। सरस्वती से ही पैदा हुई कटड़ी की कीमत चार लाख रुपए है। सरस्वती की कीमत अब तक 51 लाख रुपये हो चुकी है।
पीलीभीत के थाना अमरिया में आज दिनांक 05.09.2022 को थाना अमरिया जनपद पीलीभीत पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु जनपद पीलीभीत के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पीलीभीत व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय जनपद पीलीभीत के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध जनपद में मादक पदार्थ व जहरीली शराब की तस्करी व रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना अमरिया पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगणों 1.महेश कुमार गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत व 2.रवि गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत को उनके घर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से मादक पदार्थ 31 किलोग्राम ( डोडा पोस्ता व डोडा चूरा ) बरामद हुआ गिरफ्तार किए गये अभियुक्तगणों से गहनता से पूछताछ के दौरान उन्होनों बरामद मादक पदार्थों को अभियुक्त प्रमोद गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली व अभियुक्त विनोद कुमार गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली से खरीद कर लाना बताया इस पूछताछ के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त प्रमोद