टोंक: राजस्थान के टोंक जिले के देवली में दुष्कर्म के बाद नाबालिग के मां बनने के मामले में डीएनए जांच में हैरान करने वाला खुलासा हुआ है। डीएनए जांच में नाबालिग का फुफेरा भाई उसके बच्चे का बाप निकला है। देवली थानाधिकारी नरेश शर्मा के मुताबिक, पीड़िता के परिवार में से एक शख्स ने बताया कि उसकी नाबालिग बेटी ने गर्भवती होने पर परिजनों को बताया कि एक बार घर पर अकेला पाकर उसके सगे भाई और फुफेरे भाई ने उसके साथ बलात्कार किया, जिससे वह गर्भवती हो गई। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू की। इस बीच गर्भवती नाबालिग ने नवजात को जन्म दिया, जिसकी कुछ घंटे बाद मौत हो गई थी। बच्चे को पिता दोनों आरोपियों में से कौन था। इसके लिए डीएनए टेस्ट का सहारा लिया गया। पीड़िता, उसके शिशु और आरोपी दोनों भाइयों के खून के सेम्पल लेकर उन्हें डीएनए टेस्ट के लिए पहुँचाया गया था। अब उसकी जांच रिपोर्ट आने के बाद इसका खुलासा हुआ है। डीएनए रिपोर्ट में पीड़िता, उसके फुफेरे भाई और नवजात का डीएनए मैच हुआ है। थानाधिकारी शर्मा के मुताबिक, अब पीड़िता के पिता की तरफ से पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज कराए गए मामले में नाबालिग फुफेरे भाई को हिरासत में लिया जाकर उसे किशोर न्यायालय में पेश किया जाएगा।
आज ईद उल फ़ितर के मौके पर ग्राम कुलिंजन स्थित ईद गाह पर ईद के नमाज़ अदा की गई,इस मौके पर क़ारी मेहताब खाँन साहब ने ईद के पवित्र त्यौहार पर प्रकाश डाला व देश के अमन ओ अमान और एक दूसरे के साथ प्यार बाँटने का संदेश देते हुए,सभी को ईद की मुबारकबाद दी, ईद के नमाज़ क़ारी, रहीम साहब, पेश इमाम जामा मस्जिद कुलिंजन ने पढ़वाई व इस के साथ ही ख़सूसी दुआ करवाई, जय हिंद सोशल वेलफ़ेयर सोसायटी के अध्यक्ष मुशाम खाँन ने आये हुए सभी नमाज़ियों की ईद की मुबारकबाद पेश की इस मौके पर मास्टर मईन उद्दीन खाँन, हाजी अरशद खाँन ,हाजी एहतेशाम,हाजी अतहर व हाजी अज़हर,हाफिज़ असग़र, सभी का इस्तकबाल करा।