नागरिकता संशोधन कानून पर पूर्वोत्तर में जारी हिंसक विरोध-प्रदर्शन के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को बड़ा झटका लगा है। अब नागरिकता संशोधन कानून पर भाजपा को उसके ही सहयोगी घेरने लगे हैं। पूर्वोत्तर में भाजपा की सबसे अहम सयोगी पार्टी असम गण परिषद (एजीपी) ने पहले नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन किया लेकिन अब पार्टी ने इसका विरोध करने का ऐलान किया है। असम गण परिषद के नेता जोई नाथ शर्मा ने कहा कि शनिवार को एक पार्टी की बैठक आयोजित की गई। पार्टी ने असम में नागरिकता संशोधन कानून और विशेष रूप से ब्रह्मपुत्र घाटी में कार्यान्वयन को चुनौती देने वाली याचिका दायर करने का फैसला किया है। हमारे पार्टी अध्यक्ष एक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे जो गृह मंत्री अमित शाह और पीएम मोदी से मुलाकात करेगा। असम गण परिषद भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाली असम सरकार का भी हिस्सा है। इस पार्टी के राज्य की कैबिनेट में तीन मंत्री भी हैं। बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में देशभर के काई राज्यों में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इस कानून के विरोध का सबसे अधिक असर पूर्वोत्तर राज्यों में देखने को मिला है।
आज ईद उल फ़ितर के मौके पर ग्राम कुलिंजन स्थित ईद गाह पर ईद के नमाज़ अदा की गई,इस मौके पर क़ारी मेहताब खाँन साहब ने ईद के पवित्र त्यौहार पर प्रकाश डाला व देश के अमन ओ अमान और एक दूसरे के साथ प्यार बाँटने का संदेश देते हुए,सभी को ईद की मुबारकबाद दी, ईद के नमाज़ क़ारी, रहीम साहब, पेश इमाम जामा मस्जिद कुलिंजन ने पढ़वाई व इस के साथ ही ख़सूसी दुआ करवाई, जय हिंद सोशल वेलफ़ेयर सोसायटी के अध्यक्ष मुशाम खाँन ने आये हुए सभी नमाज़ियों की ईद की मुबारकबाद पेश की इस मौके पर मास्टर मईन उद्दीन खाँन, हाजी अरशद खाँन ,हाजी एहतेशाम,हाजी अतहर व हाजी अज़हर,हाफिज़ असग़र, सभी का इस्तकबाल करा।